होशंगाबाद। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोविड के खतरे को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इसके बावजूद अधिकतर लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को जनता कर्फ्यू में तब्दील कर दिया है. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में बुधवार सुबह से आलाधिकारियों की टीम जवानों के साथ चौराहों पर चेकिंग कर रही है और बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें अस्थाई जेल का रास्ता दिखा रही है. प्रशासन ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को अस्थाई जेल भेजने के लिए बस का भी इंतजाम पहले से कर रखा है.
प्रशासन पर 'धौंस' जमाते लोग
सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने फुटकर सब्जी लेने आये. लोगों को कड़ी फटकार लगाई और अस्थाई जेल के रूप में बस स्टैंड पर खड़ी बस में कैद कर दिया. बस में बैठने की बात पर कई लोग भड़क गए, कुछ लोग गिडगिडाते रहे, तो कुछ ने अपनी धोंस दिखाते हुए विधायक तक को फोन लगा दिया और विधायक ने भी रिश्तेदारी निभाते हुए एसडीएम को उन्हें छोड़ने के लिए निर्देशित कर दिया.
कमलनाथ के पैरों में गिरा कैंसर पीड़ित बेटी का पिता: इलाज के लिए मांगी मदद