मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: NDRF की टीम ने 2 हजार से ज्यादा बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाया, सीएम शिवराज ने की सराहना - rescues more than 2 thousand

होशंगाबाद जिले में अधिक बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे देखते हुए सेना की एक यूनिट और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है. तक टीम ने 2050 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. जिसकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सराहना की है. पढ़िए पूरी खबर...

Chief Minister appreciated NDRF team
NDRF टीम की मुख्यमंत्री ने की सराहना

By

Published : Sep 1, 2020, 10:54 AM IST

होशंगाबाद।मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हुई है, जिसके कारण होशंगाबाद जिले के नदी और डैमों में जलभराव अधिक हो गया है. ज्यादा जलभराव की वजह से बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गई है और पूरे इलाके में बहुत ही भयावह स्थिति हो गई है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 11 वाहिनी एनडीआरएफ की टीम को होशंगाबाद बुलाया गया, जिसके बाद से ही सेना की एक यूनिट और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भोपाल टीम के टीम कमांडर निरीक्षक देवेंद्र यादव अपनी टीम के साथ होशंगाबाद में पिछले 72 घंटे से रेस्क्यू कार्य कर रहे हैं. टीम अब तक बाढ़ में फंसे 2050 लोगों को सुरक्षित निकाल चुकी है, जिसमें एक प्रेग्नेंट लेडीज जो बहुत ही गंभीर समस्या में थी और एक घायल व्यक्ति को ट्रीटमेंट दिलाकर उसको सुरक्षित किया गया है.

कुछ मवेशियों को भी सुरक्षित निकाला

होशंगबाद के संजय नगर, महिमा नगर और भी कई जगहों जहां लोगों के घरों में लगभग 10 से 15 फीट तक पानी भर गया था. जो लोग ज्यादा ऊंचाई पर फंसे हुए थे, उनको रोरस्सी के सहारे निकाला गया. रेस्क्यू टीम ने कुछ मवेशियों को भी सुरक्षित निकाला है.

ये भी पढ़े-बाढ़ पीढ़ितों के रेस्क्यू के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, प्रशासनिक अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी

लोगों ने की सराहना

एनडीआरएप द्वारा किए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, स्थानीय लोग, फंसे हुए लोग और प्रशासन ने काफी सराहना की है. वहीं जांबाज रेस्क्यूर्स अभी भी होशंगाबाद में जिला प्रशासन के साथ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं. इस बचाव कार्य के दौरान टीम में सेफ्टी अफसर रतन लाल मीना, ठाकर चंद, विजेंद्र सिंह, नरसिंग असिस्टेंस- राहुल रंजन, जितेंद्र सिंह, रेस्क्यूर-एच एन तिवारी, मिथिलेश कुमार, कमलेश तिवारी, कृष्णा नंद सिंह, विजय आदि लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details