नर्मदापुरम।जिले के माखन नगर से एक वीडियो सामने आया है. जिसके बधाई मांगने को हुए विवाद के चलते एक पक्ष के किन्नर दूसरे पक्ष के किन्नर की जमकर लात घूसों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने किन्नर के कपड़े तक फाड़ दिए. इस घटना के बाद पीड़ित किन्नर पक्ष के लोगों ने कार्रवाई को लेकर थाने के सामने मेन रोड पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ किन्नर निर्वस्त्र अवस्था में भी दिखाई दिए. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद माखन नगर बाबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर में घुसकर किन्नर की पिटाई: थाने से मिली जानकारी के अनुसार, मामला 22 मई का सांगाखेड़ा कला गांव का है. जहां पर क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्र के किन्नर भी वसूली करने पहुंचे थे. जिसके चलते किन्नरों के दो गुटों में विवाद हुआ. विवाद इतना बड़ा की दोनों गुटों में मारपीट तक बात पहुंच गई. पीड़ित किन्नर के अनुसार, 22 मई को उसके घर में करीब दो दर्जन किन्नरों ने मारपीट की थी. उसने मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन बार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी मारपीट करने वाले किन्नरों पर मामला दर्ज नही किया गया था. इसी के चलते माखन नगर थाने के सामने किन्नर पहुंचे और मामला दर्ज कराने की मांग की. करीब एक घंटे तक किन्नरों ने थाने के सामने हंगामा किया. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में किन्नर दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज कराने की बात करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं मामले को लेकर थाने में जांच की जा रही है, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.