होशंगाबाद।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघई की अध्यक्षता में जिले के आला अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें कई विभाग अपने लक्ष्य को तय नहीं कर पाए है. जिस पर आयोग ने शिविर लगाकर लोगों को योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघई अल्पसंख्यक कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बैठक में कलेक्टर सहित एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे. जिसमें कई विभागों के कार्यों में आयोग के सदस्यों ने असंतुष्टि जताई, विशेष रुप से मदरसों, उद्योग विभाग और ग्रामीण आवास योजना में लक्ष्य से काफी दूर आंकड़े सामने आए.
अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए आर्थिक कल्याण में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 8 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. जिनमें से एक व्यक्ति को ही लोन दिया गया है.