मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने विभागों के कार्यों को देख जताई चिंता, कलेक्टर को दिए शिविर लगाने के निर्देश

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघई ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कलेक्टर को अल्पसंख्यकों के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देने के निर्देश दिए.

National Minorities Commission member Sunil Singhai helds review meeting in hosangabad
सुनील सिंघई ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 28, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:10 PM IST

होशंगाबाद।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघई की अध्यक्षता में जिले के आला अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें कई विभाग अपने लक्ष्य को तय नहीं कर पाए है. जिस पर आयोग ने शिविर लगाकर लोगों को योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए.

सुनील सिंघई ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघई अल्पसंख्यक कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बैठक में कलेक्टर सहित एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे. जिसमें कई विभागों के कार्यों में आयोग के सदस्यों ने असंतुष्टि जताई, विशेष रुप से मदरसों, उद्योग विभाग और ग्रामीण आवास योजना में लक्ष्य से काफी दूर आंकड़े सामने आए.
अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए आर्थिक कल्याण में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 8 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. जिनमें से एक व्यक्ति को ही लोन दिया गया है.

वहीं शहरी विकास मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में केवल एक प्रतिशत व्यक्ति को ही लोन दिया गया है. विभाग माइनॉरिटी के 160 लोगों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से केवल 16 लोगों को ही लोन दिया गया है. साथ ही ग्रामीण आवास योजना में 1 साल के अंतर्गत 73 अल्पसंख्यक ग्रामीणों को आवास जिला पंचायत के माध्यम से दिया जाना था, लेकिन उसमें से केवल 40 लोगों को ही अभी तक आवास उपलब्ध कराए गए हैं.


सभी विभागों की समीक्षा कर आयोग के सदस्य सुनील सिंघाई ने कलेक्टर को शिविर लगाकर अल्पसंख्यक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए, साथ ही अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समय समय पर समीक्षा करने की बात कलेक्टर से कही .

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details