मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व - गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

कोरोना महामारी के चलते इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सिमित कर दिया गया. सिवनी मालवा में स्थानीय जयस्तंभ चौक पर नगर पालिका प्रशासक एसडीएम अखिल राठौर ने झंडावंदन किया.

Republic day program
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

By

Published : Jan 26, 2021, 12:47 PM IST

होशंगाबाद।देशभर के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया. वहीं होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में स्थानीय जयस्तंभ चौक पर नगर पालिका प्रशासक एसडीएम अखिल राठौर ने झंडावंदन किया. वहीं गांधी चौक पर सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जनपद सदस्य ने झंडावंदन किया. अटल खेल प्रशाल मैदान पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने झंडावंदन कर राष्ट्रगान किया.

  • 'कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं'

मुख्य कार्रक्रम में एसडीएम अखिल राठौर ने मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि भारत की विविधता हमें मजबूत बनाती है. हमें इसका गर्व है कि इतनी संख्या में संस्कृतियां भारत में खुशी से रहती है. कोरोना काल के बावजूद भी गणतंत्र दिवस का पर्व परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही साथ उन्होंने कोरोना को लेकर लोगों से अपील भी की भारत में बनी हुई दोनों वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित है. अत: किसी के बहकावे में नहीं आए एवं अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं. जब तक वैक्सीन नहीं लग जाती, तब तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details