मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने की श्रद्धांजलि यात्रा की शुरुआत - सांडिया गांव

कृषि कानूनों के विरोध में होशंगाबाद में राष्ट्रीय किसान मजूदर महासंघ ने आंदोलन की शुरुआत की है. इसके तहत शुरू की गई श्रद्धांजलि यात्रा को पूरे प्रदेश में घुमाया जाएगा और किसानों को जागरुक किया जाएगा.

कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने की श्रद्धांजलि यात्रा की शुरुआत
कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने की श्रद्धांजलि यात्रा की शुरुआत

By

Published : Oct 17, 2021, 8:45 PM IST

होशंगाबाद।कृषि कानून के विरोध में और दिल्ली में 10 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में होशंगाबाद से शहीद श्रद्धांजलि यात्रा की शुरुआत की गई, जो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी. यात्रा के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि "यह यात्रा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगी और किसानों की मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आंदोलन के लिए किसानों को जागरूक करना और किसानों को चेताना है."

पूरे प्रदेश में घुमाया जाएगा किसानों का अस्थि कलश

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा सांडिया गांव में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रांत संगठन मंत्री रमाकांत मीना ने बताया कि "आंदोलन की जिले के सांडिया ग्राम से शुरुआत की गई. इसका मुख्य उद्देश्य 10 माह से निरंतर जारी आंदोलन को समर्थन देना. इस आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 किसानों और लखमीपुर में जान गंवाने वाले किसानों के अस्थि कलश को पूरे प्रदेश में ले जाकर किसानों को जागरुक करना है."

शिवराज का कांग्रेस पर निशाना: 'कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस मजाक उड़ाती है. बेटियों का सम्मान हमारी संस्कृति है'

संगठन के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

सांडिया में हुए कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन रघुवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन पलिया, मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री रमाकांत मीना समेत संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details