होशंगाबाद।कृषि कानून के विरोध में और दिल्ली में 10 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में होशंगाबाद से शहीद श्रद्धांजलि यात्रा की शुरुआत की गई, जो मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी. यात्रा के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि "यह यात्रा प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगी और किसानों की मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आंदोलन के लिए किसानों को जागरूक करना और किसानों को चेताना है."
पूरे प्रदेश में घुमाया जाएगा किसानों का अस्थि कलश
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा सांडिया गांव में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रांत संगठन मंत्री रमाकांत मीना ने बताया कि "आंदोलन की जिले के सांडिया ग्राम से शुरुआत की गई. इसका मुख्य उद्देश्य 10 माह से निरंतर जारी आंदोलन को समर्थन देना. इस आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 किसानों और लखमीपुर में जान गंवाने वाले किसानों के अस्थि कलश को पूरे प्रदेश में ले जाकर किसानों को जागरुक करना है."