नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय किसान महासंघ के संयोजक शिवकुमार शर्मा कक्काजी एक दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे. उन्होंने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की अब चुनाव से पहले याद आ रही है. जबकि आपकी 18 साल की सरकार पहले से है. जब तक किसान को उसकी फसल का लागत का मूल्य नहीं देंगे, तब तक आत्महत्या होती रहेंगी और लाड़ली बहन विधवा होती रहेंगी.
सीएम शिवराज पर कसा तंज :शिवकुमार शर्मा कक्का जी ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद रघुनंदन शर्मा ने सीएम शिवराज का नाम घोषणावीर रखा है. अब जितनी भी घोषणाएं ये कर रहे हैं, उसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. यह चुनाव विकास पुरुष और विनाश पुरुष के बीच में होने वाला है. ये विनाश करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा 18 साल 7 महीने से ये कहां थे. लाडली बहनों की तब किसी ने चिंता नहीं की. हमारे साथ केंद्र सरकार ने वादाखिलाफी की. जब हमने आंदोलन स्थगित किया, तब पांच बिंदुओं पर हमारी सरकार से सहमति बनी थी. पीएमओ द्वारा पांच बिंदु तय हुए थे.