मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram थाने में महिला का High Voltage Drama, सास-बहू का तेवर देख पुलिसकर्मी हैरान - Mangalwara police station Narmadapuram

सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के ऊपर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नशा करने वालों को हवालात में भेजा जा रहा है और जुर्माना भी लगाया जा रहा है, लेकिन कोई महिला नशा करके खुद थाने पहुंच जाएं और हंगामा करने लगे तो ऐसे मामले से खुद को बचाने के लिए पुलिस भी हाथ जोड़ने लगती है. (Narmadapuram woman High Voltage Drama) (Mangalwara police station)(Mangalwara police station Video Viral)

EtNarmadapuram woman High Voltage Drama
नर्मदापुरम थाने में महिला का ड्रामा

By

Published : Oct 26, 2022, 12:45 PM IST

नर्मदापुरम। जिले की तहसील पिपरिया इलाके से एक ऐसा नजारा सामने आया है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. मंगलवार दोपहर को मंगलवारा थाने में एक महिला सास के साथ अपने पति को छुड़ाने के लिए पहुंच गई, लेकिन उसका पति थाने में नहीं मिला. इसके बाद महिला और उसकी सास ने नशे की हालत में थाने में जमकर हंगामा किया. दोनों को समझाया जा रहा था कि, उसका पति यहां नहीं है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. बाद में उन्हें यहां से समझा-बुझाकर भेज दिया गया. यहां खड़े कुछ लोगों ने पूरा वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. (Narmadapuram woman High Voltage Drama) (Mangalwara police station Video Viral)

नर्मदापुरम थाने में महिला का ड्रामा

थाने में महिला का ड्रामा:दोनों महिलाएं छत्तीसगढ़ निवासी बताई जा रही है. दोनों अपनी भाषा में कभी पुलिसकर्मियों के हाथ जोड़ते हुए पति को छोड़ने का निवेदन करती तो कभी गुस्से में चिल्लाने लगती. कभी गंदी गालियां देती तो कभी थाने के अंदर जाकर हंगामा करती. थाने के पुलिसकर्मी महिलाओं के इस बर्ताव से परेशान हो गए. कुछ पुलिसकर्मियों ने तो महिलाओं के सामने हाथ जोड़े. उन्होंने थाने से जाने को कहा. इसके बाद थाने के सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर दूसरे थाने में पति को खोजने की बात कही.

Jabalpur Sharabi Drama: शोले की तर्ज पर शराबी ने टॉकीज के ऊपर चढ़कर किया ड्रामा, फिर कूदा नीचे, देखें Video

गाली गलौज करती महिलाएं:बड़ी देर तक महिलाएं थाने में ही खड़े होकर गाली गलौज करती रहीं, हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों की समझाइश के बाद में स्टेशन रोड थाने के लिए रवाना हो गईं. पूरा मामला समझने के बाद पुलिसकर्मियों ने बताया कि, महिला के पति को शराब के नशे में दूसरे थाने की पुलिस पकड़ कर ले गई थी, लेकिन महिला सास के साथ पति को खोजते हुए यहां आ गई. दोनों महिलाएं नशे में थी. (Narmadapuram woman High Voltage Drama) (Mangalwara police station Video Viral) (Mangalwara police station Narmadapuram)

ABOUT THE AUTHOR

...view details