नर्मदापुरम।पिछले 3 दिनों से प्रदेश भर में लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते नदियों का जल स्तर में भी बढ़ रहा है. वहीं, जबलपुर के बरगी बांध से गत रात्रि 8 बजे 4200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित सांडियां घाट और नर्मदापुरम के सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर नर्मदा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
खतरे की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड पर प्रशासनःकलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि "सांडियां घाट पर 4 अगस्त को लगभग 20 फीट जल स्तर बढ़ेगा. इसी प्रकार सुबह 4 बजे तक सेठानी घाट पर भी लगभग 20 फीट जल स्तर में वृद्धि होगी. तवा बांध के केचमेंट एरिया में हो रही बारिश के बाद तवा के भी जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. तवा बांध का जल स्तर 1,156 फीट है, जिसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सेठानी घाट की बात की जाए तो फिलहाल सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 946.30 फीट है. सेठानी घाट पर खतरे का निशान 964 फीट पर है, खतरे की आशंका को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.