नर्मदापुरम। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को सिवनी मालवा पहुंचे. जहां उन्होनें परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया. कमलनाथ ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज और बीजेपी सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. साथ ही कमलनाथ ने पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि ये नर्मदा मैया का नगर है यहां 45 साल पहले मैं हजारी लाल रघुवंशी के साथ आया था. सिवनी मालवा और हजारी लाल रघुवंशी की यहां जोड़ी थी.
शिवराज ने छीनी खुशी: कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिसंबर 2018 में कांगेस की सरकार बनी उससे पहले 15 साल तक बीजेपी का शासन था. शिवराज जी ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा जो किसानों की आत्महत्या में नंबर 1, बेरोजगारी में नंबर 1, हमारी माता बहनों पर अत्याचार में नंबर 1, कौन सी चुनौती मेरे सामने नहीं थी. मैंने एक शुरुआत की किसानो के साथ न्याय हो, कर्जा माफ किया, बिजली का बिल माफ किया पर मुझे इस बात का दुःख है कि जो खुशी हम किसानों को देना चाहते थे वो शिवराज जी ने छीन ली.