मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का शिवराज पर हमला, बोले- CM ने किसानों की खुशी छीनी, प्रदेश का सत्यानाश कर दिया

शनिवार को नर्मदापुरम पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है. अबकी बार बीजेपी सराकार को उखाड़ फेकेंगे.

kamalnath attack on shivraj in narmadapuram
कमलनाथ का बीजेपी पर हमला

By

Published : Apr 22, 2023, 4:21 PM IST

कमलनाथ का बीजेपी पर हमला

नर्मदापुरम। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को सिवनी मालवा पहुंचे. जहां उन्होनें परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया. कमलनाथ ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज और बीजेपी सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. साथ ही कमलनाथ ने पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि ये नर्मदा मैया का नगर है यहां 45 साल पहले मैं हजारी लाल रघुवंशी के साथ आया था. सिवनी मालवा और हजारी लाल रघुवंशी की यहां जोड़ी थी.

शिवराज ने छीनी खुशी: कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिसंबर 2018 में कांगेस की सरकार बनी उससे पहले 15 साल तक बीजेपी का शासन था. शिवराज जी ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा जो किसानों की आत्महत्या में नंबर 1, बेरोजगारी में नंबर 1, हमारी माता बहनों पर अत्याचार में नंबर 1, कौन सी चुनौती मेरे सामने नहीं थी. मैंने एक शुरुआत की किसानो के साथ न्याय हो, कर्जा माफ किया, बिजली का बिल माफ किया पर मुझे इस बात का दुःख है कि जो खुशी हम किसानों को देना चाहते थे वो शिवराज जी ने छीन ली.

Also Read

प्रदेश का सत्यानाश: विकास यात्रा को लेकर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि 160 विधानसभा में बीजेपी का विरोध है. सीएम ने प्रदेश का सत्यानाश किया. आज प्रदेश में किसान त्रस्त थे. कमलनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था चौपट है. यहां तो सीएम हेल्पलाइन में भी करप्शन है. कमलानाथ के दौरे के दौरान कई बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली. वहीं मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दादा हजारी लाल रघुवंशी की फोटो नहीं होने पर भी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details