नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर नगर में एक सब्जी विक्रेता ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर छोटी सी पहल की है.(Narmadapuram vegetable vendor polythene bandh campaign) इस पहल में पॉलिथीन बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. सब्जी विक्रेता नर्मदा प्रसाद कुशवाहा की दुकान पर जो भी ग्राहक आता है. वह उसे पॉलिथीन में सब्जी नहीं देते. यदि किसी के पास थैला नहीं होता तो वह 10 रुपये में थैला देते हैं और ग्राहक वापस आकर यदि थैला वापस करता है तो उसे वह पैसा वापस कर देते हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर अन्य लोगों को प्रोत्साहन करने हेतु एसडीओपी ने दुकान पर पहुंचकर सम्मानित किया.
पर्यावरण को लेकर सजक:एसडीओपी ने बताया कि, एक छोटा सा अनपढ़ सब्जी विक्रेता पर्यावरण को लेकर इतना सजक है. इसी तरह अन्य लोग हो जाएं तो पॉलिथीन बंद हो जाएगी. यदि उसकी दुकान पर प्रतिदिन 2 किलो पॉलिथीन बचती है तो साल भर में कई क्विंटल पॉलिथीन बचेगी. यदि सभी ऐसा करने लगे तो धीरे-धीरे पॉलिथीन बंद हो जाएगी. हालांकि, इसके पूर्व इस सब्जी विक्रेता को नगर परिषद ने भी सम्मानित किया था.