नर्मदापुरम। जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरघाट इलाके में मोरंड गंजाल नदी पर बनने वाले बांध के सर्वे करने से पहले एनवीडीए के अधिकारी ग्राम सामरधा में आदिवासी ग्रामीणों से चर्चा करने पहुंचे. जहां उनके द्वारा डैम बनाने के लिए गाँव विस्थापित करने पर ग्रामीणों को क्या-क्या लाभ होगा ये बताया गया. परन्तु आदिवासियों ने दो टूक कहा की ''हमें पैसे नहीं चाहिए, हम बस इतना चाहते है की यहां डैम नहीं बने.'' आदिवासियों का कहना है कि यदि डैम बना तो हजारों किसान खेती से हाथ धो बैठेंगे.
डैम से डूबेंगे गांव, खत्म हो जाएंगे जंगल: डैम से कई गांव डूब में आ रहे हैं, जबकि क्षेत्र में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन पहले से ही हैं. ग्रामीणों का मानना है गंजाल-मोरंड परियोजना के निर्माण से सदियों से हमारे पूर्वजों द्वारा संरक्षित किए गए और बचाए गए जंगल बड़ी मात्र में खत्म हो जाएंगे. जिससे कि हमारे पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. इस परियोजना से कई हेक्टेयर जंगल जलमग्न हो जाएगा. अतः इससे पर्यावरण को अपूर्णीय क्षति होगी. इस परियोजना के निर्माण से हमारी आजीविका का प्रमुख साधन खेती खत्म हो जाएगी जो हम नहीं चाहते हैं.''