मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Itarsi Kamdhenu Breeding Center में भूसे का संकट, भुखमरी के कगार पर पहुंचे एक हजार मवेशी - शिवराज सिंह चौहान से भूसे की मांग

देश के दूसरे कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर में भूसे का संकट गहरा गया है. पिछले 15 दिनों से यहां पाले जा रहे उन्नत नस्ल की गायों एवं भैंसों के लिए भूसा नहीं मिल रहा है. प्रबंधक की मानें तो आसपास कहीं भी भूसा नहीं है. narmadapuram straw crisis, itarsi straw crisis, itarsi second kamdhenu breeding center, narmadapuram second kamdhenu breeding center.

Itarsi Kamdhenu Breeding Center
कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर

By

Published : Aug 24, 2022, 11:15 PM IST

नर्मदापुरम।इटारसी के कीरतपुर में कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर में भूसे का संकट गहरा गया है. पिछले 15 दिनों से यहां पाले जा रहे उन्नत नस्ल की गायों एवं भैंसों के लिए भूसा नहीं मिल रहा है. इस वजह से मवेशियों के भूखे मरने की नौबत आ गई है. मवेशियों की जान बचाने के लिए कामधेनु प्रजनन केंद्र पर भूसा उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कलेक्टर से की गई है. (Narmadapuram straw crisis) (Itarsi straw crisis).

कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर कीरतपुर

नहीं हो सका भंडारण:यहां के अधिकारियों का कहना है कि, इस साल गेहूं कटाई में भूसा मशीन पर लगी पाबंदी एवं भूसा दूसरे जिले में जाने से भूसा गोदाम में भंडारण नहीं हो सका. अब भूसे का संकट गहराने के बाद अधिकारी एक-दो ट्रालियों का इतंजाम कर रहे हैं. भूखे मवेशियों को जंगलों से चारा कटवा कर दिया जा रहा है. फिलहाल यहां जरूरत के हिसाब का भूसा उपलब्ध होना संभव नहीं है. ऐसे में उन्नत नस्ल के मवेशियों को समस्या हो सकती है. (Narmadapuram straw crisis) (Itarsi straw crisis) (Itarsi second kamdhenu breeding center)(Narmadapuram second kamdhenu breeding center).

Surrogate Cow: अब गाय भी बनेंगी सेरोगेट मदर, विलुप्त हो रही नस्लों का किया जाएगा संरक्षण, अच्छी होगी cow milk की क्वालिटी

ऐसे बनी समस्या: पशु प्रजनन केन्द्र एवं कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर में पाले जा रहे मवेशियों के लिए हर साल भूसा गोदाम में पर्याप्त भूसा एकत्रित कर लिया जाता था. इससे साल भर समस्या नहीं होती थी. केन्द्र ने एक ठेकेदार को इसका ठेका दिया था, लेकिन उसका चेक बाउंस होने के कारण भूसा आपूर्ति नहीं हो सकी. कर्मचारियों के अनुसार यहां पिछले 20 दिनों से मवेशियों के लिए भूसा नहीं है. इस वजह से मवेशी भूखे प्यासे तड़प रहे हैं. (Narmadapuram straw crisis) (Itarsi straw crisis) (Itarsi second kamdhenu breeding center)(Narmadapuram second kamdhenu breeding center).

ABOUT THE AUTHOR

...view details