नर्मदापुरम।इटारसी के कीरतपुर में कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर में भूसे का संकट गहरा गया है. पिछले 15 दिनों से यहां पाले जा रहे उन्नत नस्ल की गायों एवं भैंसों के लिए भूसा नहीं मिल रहा है. इस वजह से मवेशियों के भूखे मरने की नौबत आ गई है. मवेशियों की जान बचाने के लिए कामधेनु प्रजनन केंद्र पर भूसा उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कलेक्टर से की गई है. (Narmadapuram straw crisis) (Itarsi straw crisis).
नहीं हो सका भंडारण:यहां के अधिकारियों का कहना है कि, इस साल गेहूं कटाई में भूसा मशीन पर लगी पाबंदी एवं भूसा दूसरे जिले में जाने से भूसा गोदाम में भंडारण नहीं हो सका. अब भूसे का संकट गहराने के बाद अधिकारी एक-दो ट्रालियों का इतंजाम कर रहे हैं. भूखे मवेशियों को जंगलों से चारा कटवा कर दिया जा रहा है. फिलहाल यहां जरूरत के हिसाब का भूसा उपलब्ध होना संभव नहीं है. ऐसे में उन्नत नस्ल के मवेशियों को समस्या हो सकती है. (Narmadapuram straw crisis) (Itarsi straw crisis) (Itarsi second kamdhenu breeding center)(Narmadapuram second kamdhenu breeding center).