नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का आगाज हो गया है. पार्टियों ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, नर्मदापुरम जिला भाजपा का गढ़ रहा है, जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट पर तीन बार से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. वहीं, फिर से भाजपा ने चौथी बार भी भाजपा के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. विजय पाल का कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्प राज पटेल से इस बार मुकाबला होगा. सोहागपुर भाजपा के प्रत्याशी विजय पाल सिंह से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की.
सोहागपुर में निरंतर विकास कार्य किया: ईटीवी भारत से खास चर्चा के दौरान सोहागपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने बताया ''मैं प्रदेश नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे चौथी बार सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. मैंने निरंतर 2008 से लेकर वर्तमान तक क्षेत्र का विकास किया है, जहां एक सड़क नहीं थी वहां पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया है. शिक्षा के क्षेत्र में यदि देखें तो स्कूलों की अनेकों बिल्डिंग बनाकर स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो उसका काम किया है. सोहागपुर, शोभापुर, सेमरी, माखननगर या सांगाखेड़ा हो, ऐसे अनेक स्थानों पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाकर स्वास्थ्य की व्यवस्था बनाकर क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित किया है.''
छोटे-बड़े उद्योग लगाना अगला संकल्प:विजयपाल ने बताया कि ''मैंने निरंतर क्षेत्र की जनता के लिए विकास करने का काम किया है और आगे भी मेरा यही संकल्प है. मुख्यमंत्री ने मुहासा उद्योग क्षेत्र की स्थापना करने के लिए 1600 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को देने का काम किया है. जिसमें अभी वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट इनॉक्स बनकर तैयार है.'' उन्होंने बताया ''यहां करीब 100 बच्चों को रोजगार भी मिला है. ऐसे छोटे-बड़े उद्योग लगाना अगला संकल्प होगा, जिसमें मेरे द्वारा शर्त भी रखी गई की मेरे क्षेत्र की विधानसभा के 50% बच्चों को रोजगार देने का काम हम करेंगे. मुहासा में देखें तो हमने कितना डेवलपमेंट का कार्य किया है, वहां बिजली की व्यवस्था की है, पानी की व्यवस्था की है. उद्योगों को भी आमंत्रित किया है, हजार करोड़ के एमओयू की हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज के सामने एक बड़े उद्योग का काम हम करेंगे, नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे.''