मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive Interview: भाजपा उम्मीदवार विजयपाल बोले-हमने सोहागपुर को पक्की सड़कें दीं, शिक्षा और अस्पताल बनाए - एमपी हिंदी न्यूज

ईटीवी भारत ने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से भाजपा उम्मीदवार ठाकुर विजयपाल सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि ''मैंने निरंतर 2008 से लेकर वर्तमान तक क्षेत्र का विकास किया है. जहां एक भी सड़क नहीं थी वहां पक्की सड़कें बनाई हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों बिल्डिंग बनाकर स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो उसका काम किया है.''

vijay pal singh conversation to etv bharat
भाजपा उम्मीदवार विजयपाल सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 2:09 PM IST

भाजपा उम्मीदवार ठाकुर विजयपाल सिंह से ईटीवी भारत की बातचीत

नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का आगाज हो गया है. पार्टियों ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, नर्मदापुरम जिला भाजपा का गढ़ रहा है, जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट पर तीन बार से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. वहीं, फिर से भाजपा ने चौथी बार भी भाजपा के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. विजय पाल का कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्प राज पटेल से इस बार मुकाबला होगा. सोहागपुर भाजपा के प्रत्याशी विजय पाल सिंह से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की.

सोहागपुर में निरंतर विकास कार्य किया: ईटीवी भारत से खास चर्चा के दौरान सोहागपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने बताया ''मैं प्रदेश नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे चौथी बार सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. मैंने निरंतर 2008 से लेकर वर्तमान तक क्षेत्र का विकास किया है, जहां एक सड़क नहीं थी वहां पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया है. शिक्षा के क्षेत्र में यदि देखें तो स्कूलों की अनेकों बिल्डिंग बनाकर स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो उसका काम किया है. सोहागपुर, शोभापुर, सेमरी, माखननगर या सांगाखेड़ा हो, ऐसे अनेक स्थानों पर उप स्वास्थ्य केंद्र बनाकर स्वास्थ्य की व्यवस्था बनाकर क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित किया है.''

छोटे-बड़े उद्योग लगाना अगला संकल्प:विजयपाल ने बताया कि ''मैंने निरंतर क्षेत्र की जनता के लिए विकास करने का काम किया है और आगे भी मेरा यही संकल्प है. मुख्यमंत्री ने मुहासा उद्योग क्षेत्र की स्थापना करने के लिए 1600 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को देने का काम किया है. जिसमें अभी वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट इनॉक्स बनकर तैयार है.'' उन्होंने बताया ''यहां करीब 100 बच्चों को रोजगार भी मिला है. ऐसे छोटे-बड़े उद्योग लगाना अगला संकल्प होगा, जिसमें मेरे द्वारा शर्त भी रखी गई की मेरे क्षेत्र की विधानसभा के 50% बच्चों को रोजगार देने का काम हम करेंगे. मुहासा में देखें तो हमने कितना डेवलपमेंट का कार्य किया है, वहां बिजली की व्यवस्था की है, पानी की व्यवस्था की है. उद्योगों को भी आमंत्रित किया है, हजार करोड़ के एमओयू की हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज के सामने एक बड़े उद्योग का काम हम करेंगे, नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे.''

विकास के आधार पर जनता से वोट मांगता हूं:वहीं, जब उनसे पूछा गया कि ''कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे पुष्पराज पटेल से सीधे मुकाबले को लेकर कैसे देखते हैं.'' इस प्रश्न को लेकर उन्होंने बताया कि ''मैंने जनता के लिए विकास का काम किया है, मैं विकास के आधार पर जनता से वोट मांगता हूं. जनता ने मुझे भरपूर तीन-तीन बार आशीर्वाद दिया है. हमने गरीबों के कल्याण के लिए काम किए हैं, गरीबों के राशन कार्ड बनाने का काम किया है. लाडली बहनाओं के अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए वह व्यवस्था का काम किया है.''

हितग्राहियों को दी जमीन: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का अधिकतर हिस्सा सोहागपुर क्षेत्र में आता है, इस सवाल को लेकर उन्होंने बताया कि ''मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में नंबर एक विस्थापन कहीं मिलेगा तो वह मेरे विधानसभा क्षेत्र में मिलेगा. इसको व्यवस्थित बनाने का काम किया है और निरंतर मैं संघर्ष करता रहा हूं. बाद में दो गांव उठकर और आए हैं. उन्हें 15 लाख रुपए एक यूनिट को, घर में यदि 10 लोग हैं, तो डेढ़ करोड़ रुपए दिलाने का काम मैंने और मुख्यमंत्री ने किया है. जिनको जमीन की आवश्यकता है, उन्हें 5 एकड़ जमीन एक हितग्राही को और 3 लाख नगद देकर उन्हें मजबूत करने का काम किया है. मेरे द्वारा कोशिश की गई है कि मेरे आदिवासी भाइयों की उन्नति हो, प्रगति हो और वह आगे बढ़ें.''

Also Read:

तवा डैम की उपलब्धि में सविता दीवान का हाथ: सोहागपुर क्षेत्र की रहने वाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सविता दीवान शर्मा भाजपा में शामिल हुई हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि ''वह एक बड़ी लीडर हैं, पूर्व विधायक भी हैं और उन्होंने क्षेत्र में काम भी किए हैं. राजनीति हम और आप सब करते हैं, लेकिन उन्होंने क्षेत्र के लिए विकास के काम किए हैं. तवा डैम की उपलब्धि में सविता दीवान की एक बहुत बड़ी भूमिका रही है. टनल के माध्यम से पानी शाहपुर क्षेत्र के अलावा पिपरिया तक पहुंचता है तो उसमें भी सविता का एहम योगदान है. जनता का समर्थन भी उनके पास है. मुझे लगता है कि एक बड़ा परिवर्तन उनके माध्यम से देखने को मिलेगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details