सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)।नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में मंगलवार रात हुई लूट की वारदात फर्जी निकली. जब पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आ गया. क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदने और लोकल टूर्नामेंट में टीम उतारने के कारण युवक पर कर्ज इतना बढ़ गया कि उसने कर्ज से मुक्ति के लिए लूट की फर्जी कहानी रच दी. शिकायत में फरियादी द्वारा बताया गया था कि मंगलवार रात लगभग 10 बजे टिमरनी से सिवनी मालवा आ रहे गल्ला व्यापारी समीर खान के साथ अज्ञात बाइक सवारों द्वारा बैग लूट लिया गया.
फरियादी पर पुलिस को संदेह :घटना ग्राम भरलाय से धामनिया मुख्य मार्ग पर होना बताई गई. पुलिस को युवक की बताई कहानी पर संदेह तब हुआ जब उसने बताया कि मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर लूट की गई. वहीं युवक का बैग भी घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ मिला. व्यापारी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा आरोपियों की बाइक को टक्कर भी मारी गई थी परंतु व्यापारी की गाड़ी पर कोई निशान नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने रात में ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो टिमरनी के पेट्रोल पंप पर व्यपारी का ही साथी युवक बॉटल में पेट्रोल लेता हुआ दिखाई दिया. जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया.