नर्मदापुरम। आज 1 अक्टूबर रविवार से सतपुड़ा समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व खुल गए. सुबह 6 बजे सतपुड़ा की मढ़ई, चूरना रेंज के गेट खुले. टाइगर और अन्य वन्यप्राणियों का दीदार करने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. सतपुडा टाइगर रिजर्व मढ़ई में इस बार पर्यटकों के लिए ज्यादा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि पर्यटक केवल जंगल सफारी नहीं बल्कि क्वाटर राइडिंग डेस्टिनेशन डेस्टिनेशन लंच और ट्रेकिंग का मजा भी ले पाएंगे.
जल मार्ग से जंगल सफारी:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहली बार जिप्सी नहीं, बल्कि जल मार्ग से जंगल सफारी कर सकते हैं. तवा रिसॉर्ट से मढ़ई तक वोट का सफर किया जायेगा और वहां से जिससे जंगल सफारी कर सकते हैं. मड़ई और चूरना रेंज में महिलाओं के घूमने के लिए महिला ड्राइवर और महिला गाइड की सुविधा होगी. इंडिया टीम के क्रिकेटर नमन ओझा भी अपनी फैमिली के साथ पहले दिन मढ़ई पहुंचे. ओझा ने बोट सफारी और जिप्सी से जंगल सफारी की. पर्यटकों का मढ़ई और चूरना में फूल-माला पहनाकर स्वागत हुआ.