नर्मदापुरम।जिले के एक किसान ने खेती करने से पहले करीबन पूरे देश का भ्रमण किया. इसके बाद उसने खेती की आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल में निपुणता हासिल की और आज मुनाफे की खेती कर रहा है. इतना ही नहीं वह दूसरों को इस खेती में रोजगार भी दे रहा है. दरअसल नर्मदापुरम जिले से 35 किलोमीटर दूर ग्राम तीखड़ के रहने वाले सुनील वर्मा गुलाब के फूलों की खेती कर रहे हैं. वह करीबन इस खेती को 23 सालों से कर रहे हैं. खेती के कामों में उनका परिवार और स्थानीय ग्रामीण भी सहयोग करता है. करीब 12 से 15 लोगों को सुनील ने रोजगार देकर रखा है.
फूलों की खेती से कितना मुनाफा: ईटीवी भारत से बातचीत में नर्मदापुरम के सुनील वर्मा ने बताया कि भारी बारिश, गर्मी या किसी भी प्रकार का मौसम हो फूलों को वह घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. 23 साल पहले फूलों की खेती करने से पहले उन्होंने देश का भ्रमण किया. सुनील बताते हैं कि दिल्ली, कोल्हापुर, नागपुर सहित देश के कई स्थानों पर उन्होंने घूम-घूम कर फूलों की खेती के बारे में जाना, सीखा उसके बाद इसकी खेती की. हॉर्टिकल्चर खेती के माध्यम से वह काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं. उनका मानना है कि उन्होंने देश का इतना भ्रमण किया कि वह इस खेती में पारंगत हो चुके हैं.
कैसे सीखा गुलाब फूल की खेती करना: साल 2001 से सुनील फूलों की खेती कर रहे हैं. इस खेती को सीखने के लिए वे पूरा भारत घूम चुके हैं क्योंकि उनका मानना है कि "बिना अनुभव के कोई काम नहीं किया जा सकता है. महाराष्ट्र के सांगली, सातारा, कोल्हापुर राष्ट्रपति मुगल गार्डन, नागपुर एनआरसीसी सभी जगह भ्रमण करने के बाद उनसे बहुत सारी चीजें सीखने को मिली. फूलों में कौन से रोग लगते हैं, कब-किस समय छटाई किया जाना चाहिए और कब इसमें पोषक तत्व दिया जाना चाहिए. इन सभी जानकारियों को ले लेकर मैं वर्तमान समय में इन सब का डॉक्टर हो गया हूं. 23 साल में गुलाब की खेती का डॉक्टर बन गया हूं."