मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram Road Accident भीषण हादसे में टीआई समेत तीन की मौत, एक बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा, जाने कैसे हुआ हादसा - बाइकों में टक्कर मारकर ड्राइवर मौके से फरार

अनियंत्रित मालवाहक वाहनों द्वारा रोड एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद हाईवे पर स्पीडोमीटर और भीड़भाड़ वाले इलाको में स्पीडब्रेकर के निर्माण पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नतीजा एक्सीडेंट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसी का दुष्परिणाम है नर्मदापुर में हुआ भीषण सड़क हादसा. इस हादसे में एक टीआई और एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. (Narmadapuram horrific road accident) (Three including ti died in a horrific accident)

Narmadapuram horrific road accident
भीषण सड़क हादसे में टीआई समेत तीन की मौत

By

Published : Oct 7, 2022, 6:27 PM IST

नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया बनखेड़ी रोड पर भयानक हादसा हो गया. बरेठा दादा के पास मालवाहक अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बनखेड़ी और पिपरिया थाने के पूर्व में पदस्थ रहे टीआई उमेद सिंह राजपूत भी शामिल है. वर्तमान में वे पीटीएस में पदस्थ थे. (Three including ti died in a horrific accident)

मृतक टीआई उमेद सिंह राजपूत

जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार यह पिपरिया बनखेड़ी के बीच की घटना है. जहां एक माला वाहक वाहन ने मोटर साइकिल चालक को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दुर्घटना में पिपरिया टीआई प्रभारी रहे उमेद सिंह राजपूत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे मृतक कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया थे. वह पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ थे. (Narmadapuram a girl died on way to hospital)

मृतक कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया

Chhindwara Road Accident: दुर्गा विसर्जन के दौरान प्रतिमा के आगे नाच रही थी मासूम, पीछे से आ गई मौत

टक्कर मारकर ड्राइवर फरारः प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अनियंत्रित वाहन बहुत तेजी से बनखेड़ी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रामपुर के पास बरेठा बाबा के नजदीक अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारकर उछाल दिया. दुर्घटना में दिनेश अहिरवार, साहिल अहिरवार और धनवंती बाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घटना के समय पिपरिया शहर में 108 एंबुलेंस मौजूद नहीं थी. जिसके कारण घायलों को पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टक्कर मारने के बाद वाहन का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने आसपास के इलाके में भी ड्राइवर की तलाश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. (Horrific accident ti girl died hospital police)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details