नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया बनखेड़ी रोड पर भयानक हादसा हो गया. बरेठा दादा के पास मालवाहक अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बनखेड़ी और पिपरिया थाने के पूर्व में पदस्थ रहे टीआई उमेद सिंह राजपूत भी शामिल है. वर्तमान में वे पीटीएस में पदस्थ थे. (Three including ti died in a horrific accident)
जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार यह पिपरिया बनखेड़ी के बीच की घटना है. जहां एक माला वाहक वाहन ने मोटर साइकिल चालक को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीसरी गंभीर रूप से घायल बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दुर्घटना में पिपरिया टीआई प्रभारी रहे उमेद सिंह राजपूत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरे मृतक कपूरी निवासी पंडित हल्के भैया थे. वह पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ थे. (Narmadapuram a girl died on way to hospital)