मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram Railway Gate Man: रेलवे गेट मैन सहित अन्य लोग केबिन में कर रहे थे शराब पार्टी, वीडियो हुआ वायरल - नर्मदापुरम रेलवे कर्मचारी का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो नर्मदापुरम के रेलवे फाटक ईदगाह का है. यहां पर रेलवे कर्मचारी केबिन में बैठकर बीयर पार्टी कर रहे थे. इनके साथ कुछ युवा भी थे. दरअसल, हंगमा तब हुआ, जब नवदुर्गा की झांकी निकाली जा रही थी, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने की वजह से झांकी एक घंटे तक खड़ी रही. बहुत देर बाद गेट नहीं खुला तो पूरा मामला सामने आया.

Narmadapuram Railway Gate Man
नर्मदापुरम रेलवे केबिन कर्मचारी का दारु पार्टी करते वीडियो वायरल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 4:14 PM IST

रेलवे कर्मचारी का वायरल वीडियो

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम के रेलवे केबी केबिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेलवे फाटक के पास बने केबिन में केबिन मैन सहित अन्य कुछ युवा शराब, मुर्गा पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूरी घटना रेलवे फाटक ईदगाह के पास स्थित बी केबिन की है. जहां गुरुवार की रात करीब 9 बजे नवदुर्गा की झांकी निकालने के लिए रेलवे गेट बंद होने से 1 घंटे तक खड़ी रही, बहुत देर तक जब गेट नहीं खुला तो झांकी में शामिल कुछ लोगों ने रेलवे के बी केबिन में ऊपर चढ़कर देखा तो वहां ड्यूटी पर मौजूद रेलवे के कर्मचारी शराब पार्टी करते हुए नजर आए. झांकी में शामिल लोगों ने ऊपर पहुंचकर इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घटना बीते गुरुवार की है: ड्यूटी के दौरान इस तरह की हरकत को लेकर वीडियो बनाते हुए लोग पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. कर्मचारियों से जब लोगों ने सवाल किए तो सभी बचते नजर आए और सही जबाव नहीं दे पाए. वही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कर्मचारी जिसका नाम देवेंद्र रघुवंशी बताया जा रहा है. वह अकड़ता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं किसी को फोन लगा और कह कि देवेंद्र रघुवंशी है, जो यहां पार्टी कर रहा है. जब बहुत देर तक गेट नहीं खुला और लोगों की एवं कर्मचारियों की केबिन के अंदर बहस बढ़ गई तो वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंचे कुछ समझदार लोगों ने झांकी में शामिल लोगों को समझा बुझाकर केबिन से वापस नीचे उतरवाया. पूरी घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें...

वहीं, स्थानीय ईदगाह कॉलोनी तरफ के रहने वाले लोगों का कहना है. वह आए दिन इस तरह की समस्या से जूझते हैं. उन्होंने बताया की रेलवे गेट पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी अक्सर रात में इसी प्रकार शराब पार्टी करते हैं और घण्टों गेट बंद रखते हैं. इससे वहां के लोगों को परेशानी आए दिन होती रहती है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details