नर्मदापुरम। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है, लेकिन धड़ल्ले से यहां निर्माण कार्य किए जा रहे है. दरअसल पचमढ़ी बस स्टैंड के सामने स्थित होटल नटराज में निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान मंगलवार को दीवार गिर गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मजदूर के शव को परिजनों को सौंप दिया.
पचमढ़ी में निर्माण पर प्रतिबंधः बता दें कि पचमढ़ी में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद भी होटल नटराज में अवैध तरीके से निर्माण लगातार जारी था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी सामने आया है कि जो दीवार गिरी है वह निर्माणाधीन थी, जिससे मजदूर की दीवार गिरने से मौत हो गई. ये वारदात छावनी परिषद क्षेत्र में हुई है. ये होटल छावनी परिषद कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद भी धड़ल्ले से निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन छावनी परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रहा. पचमढ़ी में ऐसे कई स्थानों पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन उन पर रोक नहीं लग पा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.