मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, नीचे दबने से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत - दो ग्रामीणों की मौके पर मौत

नर्मदापुरम के धांसई गांव में ट्रैक्टर नदी में गिरने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. ट्रैक्टर का ड्राइवर वहीं पास में था. दूसरे ट्रैक्टर की मदद से शवों को बाहर निकाला गया.

Narmadapuram News
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा दो ग्रामीणों की मौके पर मौत

By

Published : Jul 6, 2023, 10:33 AM IST

नर्मदापुरम।जिले के केसला ब्लॉक के ग्राम धांसई में एक ट्रैक्टर कल्टीवेटर के साथ नदी में जा गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. केसला पुलिस के अनुसार एक खेत ट्रैक्टर से काम किया जा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर किसी काम से चाबी लगा ट्रैक्टर खड़ाकर चला गया. ड्राइवर वहीं नदी के पास था. इसी दौरान गांव के वीरसिंह पिता रूपलाल काजले (55 साल) अपने साथी रामलाल पिता सुखलाल बारस्कर (40 साल) के साथ आया और ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया. वे खेत में ट्रैक्टर चलाने लगे.

खेत से लगी है नदी :इसी दौरान वीर सिंह से ट्रैक्टर नहीं संभला और वह खेत से लगी नदी में जा गिरा. ट्रैक्टर कल्टीवेटर के साथ गिरने से दोनों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने के बाद केसला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दूसरे ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे वीरसिंह काजले और रामलाल बारस्कर के शवों को बाहर निकाला गया. घटना बुधवार शाम की है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस की जांच जारी :ट्रैक्टर मजीद खान का बताया जा रहा है, जो खेत को बखरने के लिए आया था. बताया जाता है कि ट्रैक्टर में चाबी लगी थी. वीर सिंह ने ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया और रामलाल बारस्कर ट्रैक्टर पर बैठ गया. ट्रैक्टर की स्टेरिंग नहीं संभली और दोनों ट्रैक्टर सहित नदी में जा गिरे, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना की जांच कर रहे एसआई अनिल शर्मा ने बताया कि खेत प्लेन था. ना तो खेत में मेढ थी और ना ही कोई झाड़-पेड़ थे. खेत से नदी लगी हुई है. वीर सिंह ट्रैक्टर चलाना जानता था लेकिन खेत प्लेन और खेत में मेढ़ नहीं होने से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details