नर्मदापुरम। जिले में सांगाखेड़ा गांव के पास मंगलवार शाम दो ऑटो की टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में 20 मजदूर घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की ओर से दी गई सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलोंं में एक बच्चा और करीब 15 महिलाएं शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर शाम खेत में मजदूरी करने के बाद कुछ मजदूर ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच उसके साथ चल रहे एक अन्य ऑटो ने तेज रफ्तार से ओवरटेक करते समय उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद मजदूरों से भरा ऑटो पलट गया.
ग्रामीणों ने ऑटो में लगाई आगःटक्कर के कारण करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ऑटो में आग लगा दी. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है. अधिकतर मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर घायलों को निजी अस्पताल भेजा जा सकता है.