नर्मदापुरम।नर्मदापुरम की रहने वाली नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारिका सारिका घारू ने चंद्रायन 3 की लैंडिंग को लेकर जानकारी साझा की है. सारिका ने बताया कि "14 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भारत की चंद्रयात्रा आरंभ होने जा रही है, जो 23 या 24 अगस्त श्रावण शुक्ल 7वीं तिथि को चंद्रमा पर कदम रखने जा रही है. यह दिन एवं समय भी किसी मुहूर्त निकालने के समान है."
चंद्रमा का एक दिन पृथ्वी के लगभग 14 दिन के बराबरःसारिका ने बताया, ''इस विज्ञान यात्रा का मुहूर्त इस आधार पर तय किया गया है कि चंद्रमा के लैंडिंग वाले स्थान पर सूर्योदय कब होगा. लैंडर की चांद की सतह पर लैंडिंग के लिए जरूरी है कि वहां सूरज निकला हो. वह सूर्य ऊर्जा से काम करता है. चंद्रमा पर लगभग पृथ्वी के लगभग 14 दिन तक सूरज निकलता है. लैंडर और रोवर चंद्रमा के एक दिन जो कि पृथ्वी के लगभग 14 दिन के बराबर है और इसे ऐसे ही संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है.''