मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rebellion BJP and Congress : टिकट वितरण में तवज्जो नहीं मिलने से राजपूत समाज नाराज, असंतुष्ट नेता बनाएंगे तीसरा मोर्चा

नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के टिकट वितरण के बाद दोनों ही दलों में विद्रोह तेज हो गया है. अब कई स्थानों पर तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. दोनो ही पार्टी में अंदरूनी तौर पर उठे विरोध के बाद बाहर से भी प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. Rebellion BJP and Congress

Rebellion BJP and Congress
टिकट वितरण में तवज्जो नहीं मिलने से राजपूत समाज नाराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 12:24 PM IST

टिकट वितरण में तवज्जो नहीं मिलने से राजपूत समाज नाराज

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। भारतीय जनता पार्टी ने लौवंशी समाज के जनाधार और समर्थन के चलते विधायक रहे प्रेमशंकर वर्मा पर ही अपना भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक रहे ओमप्रकाश रघुवंशी के स्थान पर जाट समाज से आने वाले अजय पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. सिवनी मालवा में राजपूत समाज ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसमें राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी साथ आ रहे हैं.

दोनों ही दलों ने नहीं दी टिकट :रविवार रात बानापुरा में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी रहे शंभूसिंह भाटी, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सोलंकी, साहित्यकार विजयसिंह ठाकुर के नेतृत्व में पत्रकार वार्ता आयोजित कर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई. जहां भारतीय जनता पार्टी से शंभूसिंह भाटी टिकट की दावेदारी कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस से जितेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी दावेदारी रखी थी. लेकिन दोनों ही पार्टियों ने राजपूत समाज की दावेदारी के अलावा अन्य लोगों को टिकट दे दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई और समाज भी नाराज :उपनगरी बानापुरा में भाटी हाउस में विधानसभा चुनाव को लेकर राजपूत समाज सहित अन्य समाज की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में करणी सेना के शम्भू सिंह भाटी ने बताया कि हमारा समाज बड़ा और सक्रिय समाज है. परंतु किसी भी पार्टी के द्वारा समाज को विधानसभा चुनाव में भागीदारी नहीं दी गई. इससे समाज में आक्रोश है. सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं, यदुवंशी समाज, रघुवंशी समाज सहित अन्य समाज को भी भागीदारी नहीं की गई. जिसको लेकर बैठक आयोजित की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है 2 दिन में एक अन्य बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details