सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। भारतीय जनता पार्टी ने लौवंशी समाज के जनाधार और समर्थन के चलते विधायक रहे प्रेमशंकर वर्मा पर ही अपना भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक रहे ओमप्रकाश रघुवंशी के स्थान पर जाट समाज से आने वाले अजय पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. सिवनी मालवा में राजपूत समाज ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसमें राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों के अलावा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी साथ आ रहे हैं.
दोनों ही दलों ने नहीं दी टिकट :रविवार रात बानापुरा में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी रहे शंभूसिंह भाटी, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सोलंकी, साहित्यकार विजयसिंह ठाकुर के नेतृत्व में पत्रकार वार्ता आयोजित कर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई. जहां भारतीय जनता पार्टी से शंभूसिंह भाटी टिकट की दावेदारी कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस से जितेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनी दावेदारी रखी थी. लेकिन दोनों ही पार्टियों ने राजपूत समाज की दावेदारी के अलावा अन्य लोगों को टिकट दे दी.