मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram News: गहनों के लिए की थी वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या, आरोपी पहुंचा सींखचों के पीछे

नर्मदापुरम के ग्राम सांगाखेड़ा में वृद्ध महिला रामबाई चौरे की नृशंस हत्या मामले में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Narmadapuram News
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2023, 9:04 PM IST

नर्मदापुरम एसपी डॉक्टर गुरुकरण सिंह

नर्मदापुरम।जिले के ग्राम सांगाखेड़ा में बीते सोमवार को हुए वृद्ध महिला हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सोमवार रात करीब 10:30 पुलिस को सूचना मिली थी कि सांगाखेड़ा में 75 वर्षीय राम बाई पति स्वर्गीय बालक दास चौरे की दोनों पैर काटकर और गले पर धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गुरुकरण सिंह ने टीम बनाकर जांच शुरू की.

हत्या के बाद आभूषण चोरीःरामबाई चौरे की हत्या करने के बाद दोनों पैरों में से चांदी की कड़ी, कानों से सोने के दो फूल, हाथों में पहने कड़े, गले में से सोने की माला लेकर आरोपी फरार हो गए थे. माखन नगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 394, 460 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने तीन टीम बनाकर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

पहले से महिला को जानता था आरोपीःनर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह ने बताया कि 75 वर्षीय महिला के साथ लूट एवं हत्या मामले में आरोपी सुनील कीर को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से महिला के लूटे हुए आभूषण बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले से महिला को जानता था. उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. जिनमें वाहन चोरी, यौन शौषण भी शामिल है. एसपी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए गठित तीनों टीमों को 30-30 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details