नर्मदापुरम।जिले के ग्राम सांगाखेड़ा में बीते सोमवार को हुए वृद्ध महिला हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सोमवार रात करीब 10:30 पुलिस को सूचना मिली थी कि सांगाखेड़ा में 75 वर्षीय राम बाई पति स्वर्गीय बालक दास चौरे की दोनों पैर काटकर और गले पर धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गुरुकरण सिंह ने टीम बनाकर जांच शुरू की.
हत्या के बाद आभूषण चोरीःरामबाई चौरे की हत्या करने के बाद दोनों पैरों में से चांदी की कड़ी, कानों से सोने के दो फूल, हाथों में पहने कड़े, गले में से सोने की माला लेकर आरोपी फरार हो गए थे. माखन नगर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 394, 460 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने तीन टीम बनाकर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया.