मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram News: सोहागपुर में करंट लगने से पंचायत कर्मी की मौत, SDM कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन - नर्मदापुरम में शख्स की करंट लगने से मौत

नर्मदापुरम में करंट लगने से एक शख्स की बीते दिन मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया.

Narmadapuram News
परिजनों ने किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 4:16 PM IST

परिजनों ने शव रखकर जताया विरोध

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर नगर पंचायत कर्मी कलीराम चौरसिया को बीती शाम सुभाष वार्ड के रविदास भवन में पुताई करने के दौरान करंट लग गया था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुरुवार को मृतक के शव का नर्मदापुरम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.

परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन:घटना से गुस्साए परिजनों ने मृतक कलीराम चौरसिया निवासी अंबेडकर वार्ड के शव को एसडीएम कार्यालय के सामने रखकर उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत कार्यालय में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लगभग 1 घंटे तक एसडीएम कार्यालय के सामने सड़क पर रखकर परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सीएमओ दीपक कुमार रनवे और थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने.

परिजनों ने किया प्रदर्शन

यहां पढ़ें...

आश्वासन के बाद माने परिजन: परिजन मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद अधिकारियों द्वारा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और ₹500000 के मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. आचार संहिता के चलते लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया, लेकिन सीएमओ ने कहा कि आप मेरी वीडियो रिकॉर्डिंग कर लो मैं जो बोलूंगा, वह करूंगा. अध्यक्ष और सीएमओ की रिकॉर्डिंग के बाद परिजन हटाने को तैयार हुए. इस बीच कुछ लोगों ने स्थानीय भाजपा पार्षद पति पर एफआईआर करने की मांग पर अड़ गए. थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया.

Last Updated : Oct 19, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details