नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर नगर पंचायत कर्मी कलीराम चौरसिया को बीती शाम सुभाष वार्ड के रविदास भवन में पुताई करने के दौरान करंट लग गया था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. यहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुरुवार को मृतक के शव का नर्मदापुरम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.
परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन:घटना से गुस्साए परिजनों ने मृतक कलीराम चौरसिया निवासी अंबेडकर वार्ड के शव को एसडीएम कार्यालय के सामने रखकर उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत कार्यालय में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लगभग 1 घंटे तक एसडीएम कार्यालय के सामने सड़क पर रखकर परिजनों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सीएमओ दीपक कुमार रनवे और थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने.