मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram News: जबलपुर से इटारसी जा रही मालगाड़ी गलत ट्रैक पर आई, 4 घंटे तक थमी रहीं 7 ट्रेन - madhya pradesh news

जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी किसी लापरवाही की वजह से गलत ट्रैक पर आ गई. इसके कारण करीब 4 घंटे के लिए ट्रेन यातायात बाधित रहा.

Narmadapuram News
गलत ट्रैक पर आई मालगाड़ी

By

Published : Mar 23, 2023, 5:39 PM IST

गलत ट्रैक पर आई मालगाड़ी

नर्मदापुरम। जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के गलत ट्रैक पर आ जाने से करीब 4 घंटे के लिए ट्रेन यातायात बाधित रहा. सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी बागरा तवा स्टेशन पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि बागरा तवा स्टेशन के पास जबलपुर से आ रही मालगाड़ी गलत ट्रैक पर आ गई थी, जिसके कारण रेलवे को जबलपुर जाने वाले रूट को बंद करना पड़ा.

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रोकाः यह घटना शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है. मालगाड़ी के गलत रूट पर आने के कारण इटारसी से जबलपुर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर स्टेशन के आउटर पर अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22183, डोलरिया में ट्रेन नंबर 5548, बनापुरा में ट्रेन नंबर 11127, ट्रेन नंबर 19045 को चारखेड़ा स्टेशन, ट्रेन नंबर 5945 को पगढाल, ट्रेन नंबर 22687 को टिमरनी जबकि ट्रेन नंबर 5017 काशी एक्सप्रेस को भिरंगी स्टेशन पर रोका गया.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

यात्रियों को हुई काफी परेशानीःरेलवे द्वारा ट्रैक को क्लियर करने का काम पूरा होने के बाद रात 10:00 बजे इस रूट को दोबारा ट्रेनों के लिए शुरू कर दिया गया. इस संबंध में किसी भी रेलवे अधिकारी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. इस घटना के कारण रेल यातायात थमने से कई यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा. फिलहाल, रेलवे अधिकारी इस लापरवाही की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details