मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram News: आईसीआईसीआई बैंक से ग्राहक का सोना कैसे हो गया गायब, पुलिस जांच में जुटी - madhya pradesh crime news

नर्मदापुरम की सिवनी मालवा तहसील की आईसीआईसीआई बैंक शाखा बलराम जाट का 20 ग्राम गोल्ड को देने में आनाकानी कर रही है. बलराम जाट ने सिवनी मालवा थाने में शिकायत की है. शिकायतकर्ता बलराम जाट ने बताया कि उसने सोना गिरवी रखकर 75 हजार की रकम बैंक से ली थी. अब बैंक मेरा सोना वापस नहीं कर रहा है.

Narmadapuram News
आईसीआईसीआई बैंक से ग्राहक का सोना गायब

By

Published : Mar 7, 2023, 11:10 PM IST

शिकायतकर्ता बलराम जाट

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम में जिला सहकारी बैंक की ओर से ग्राहक के खाते से लगभग 40 लाख के गबन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और गबन का मामला सामने आया है. ये मामला जिले की सिवनी मालवा तहसील की आईसीआईसीआई बैंक में सामने आया है. जिसमें जाट गुराडिया गांव के बलराम जाट ने सिवनी मालवा थाने में एक आवेदन दिया है.

ये है मामलाः शिकायतकर्ता बलराम जाट ने कहा कि 30 जनवरी को उसने आईसीआईसीआई बैंक में 20 ग्राम गोल्ड रखा था और 75 हजार की रकम बैंक से ली थी. उन्होंने बताया कि जब वे अपना गोल्ड लोन बंद करवाने बैंक गए तो पहले उन्हें बैंक कर्मचारी की ओर से गुमराह किया गया कि बैंक में ऑडिट चल रहा है. बाद में आना. बलराम उसके कुछ दिन बाद गया तो उनके द्वारा गोल्ड लोन खाते में रुपये जमा करवा लिए गए और कहा गया कि अभी गोल्ड नहीं मिल रहा है, आप बाद में ले जाना. उसके बाद इस मामले की शिकायत आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक विजय सिंह को की गई. उन्होंने एक दिन का और समय मांगा, जब एक दिन बीत गया तो उन्होंने कहा कि हम सोना ढूंढ रहे हैं.

Must Read:- ये खबरें भी पढ़ें...

सिवनी मालवा थाने में की शिकायतः इसके बाद इसकी शिकायत सिवनी मालवा थाने में की गई. बलराम का कहना है कि उसे आशंका है कि बैंक कर्मचारियों ने उसका सोना गायब कर दिया गया है. अब थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि FIR दर्ज कर जल्द ही मामले की जांच शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details