नर्मदापुरम।नर्मदापुरम में जिला सहकारी बैंक की ओर से ग्राहक के खाते से लगभग 40 लाख के गबन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और गबन का मामला सामने आया है. ये मामला जिले की सिवनी मालवा तहसील की आईसीआईसीआई बैंक में सामने आया है. जिसमें जाट गुराडिया गांव के बलराम जाट ने सिवनी मालवा थाने में एक आवेदन दिया है.
ये है मामलाः शिकायतकर्ता बलराम जाट ने कहा कि 30 जनवरी को उसने आईसीआईसीआई बैंक में 20 ग्राम गोल्ड रखा था और 75 हजार की रकम बैंक से ली थी. उन्होंने बताया कि जब वे अपना गोल्ड लोन बंद करवाने बैंक गए तो पहले उन्हें बैंक कर्मचारी की ओर से गुमराह किया गया कि बैंक में ऑडिट चल रहा है. बाद में आना. बलराम उसके कुछ दिन बाद गया तो उनके द्वारा गोल्ड लोन खाते में रुपये जमा करवा लिए गए और कहा गया कि अभी गोल्ड नहीं मिल रहा है, आप बाद में ले जाना. उसके बाद इस मामले की शिकायत आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक विजय सिंह को की गई. उन्होंने एक दिन का और समय मांगा, जब एक दिन बीत गया तो उन्होंने कहा कि हम सोना ढूंढ रहे हैं.