नर्मदापुरम। इटारसी में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते पेट्रोल गाड़ी की एक वैगन लूज होने के कारण पेट्रोल की धार बहती हुई देखी गई. यह गाड़ी इटारसी नाला मोहल्ला आउटर पर खड़ी रही. तेजी से गिर रहे पेट्रोल को कुछ लोग पॉलीथिन लगाकर भरते हुए भी देखे गए. इस दौरान यदि यहां कोई असमाजिक तत्व चिंगारी फेंकते तो बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता था.
हो सकता था बड़ा अग्निकांड:ज्वलनशील पदार्थ लेकर यार्ड से जबलपुर जा रही एक मालगाड़ी जब नाला मोहल्ला आउटर पर खड़ी हुई, तो उसके एक टैंकर से पेट्रोल तेजी से धार रूप में निकल रहा था. यह टैंकर न्यूयार्ड मेहरागांव नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर खड़ा था. यहां से आते जाते लोगों ने जब तेजी से बह रहे पेट्रोल को देखा तो कुछ लोग पॉलीथीन लेकर उसमे भरते हुए नजर आए. बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में पेट्रोल बहने से भारी नुकसान भी हुआ है. बहरहाल वहां पर कोई असमाजिक तत्व होते तो वह माचिस की तीली जलाकर आग भी लगा सकते थे. यदि आग लगती तो बड़ा अग्निकांड हो सकता था, क्योंकि जिस जगह यह मालगाड़ी खड़ी थी उसके दोनों तरफ रहवासी क्षेत्र है.