नर्मदापुरम। जिले के शोभापुर क्षेत्र में 6 दिन पहले 2 माह की बच्ची के पानी में डूबने का मामला सामने आया था. घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बच्ची अचानक लापता हो गई. तलाश करने के दौरान वह पानी की बड़ी बाल्टी में मृत अवस्था में मिली. अब पुलिस की जांच के दौरान उसकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है.
बाल्टी से नहीं निकाल पाईं बहनें:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित दंपति की तीन बेटियां थीं. सबसे बड़ी बेटी 6 साल, दूसरी 3 साल जबकि सबसे छोटी 2 महीने की थी. 2 महीने की बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई थी. जांच के दौरान उसकी दोनों बड़ी बहनों ने बताया कि उनकी मां ने टेडी बियर को नहलाने के बाद उसे धूप में सूखने के लिए रख दिया. इसके बाद वह रोजमर्रा के काम में लग गई. दोनों बड़ी बहनों ने मां को टेडी बियर को नहलाते हुए देखा तो 2 माह की छोटी बहन को भी वे उसी तरह से नहलाने लगीं. इसी दौरान बच्ची हाथ से छिटक गई और बाल्टी में जा गिरी. दोनों लड़कियां उसे निकाल नहीं पाईं और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.