नर्मदापुरम।जिला न्यायालय परिसर में स्थित प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की कोर्ट के कठघरे में पेशी के लिए आए 2 आरोपी जमानत खारिज होने की जानकारी लगते ही चंपत हो गई. लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. जैसे ही आरोपियों को जानकारी लगी कि धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी है दोनों ही न्यायिक अभिरक्षा से भाग गए. इस मामले में पुलिस ने कोतवाली थाने में आरोपी अनिल डेरिया और अशोक व्यास नाम के 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और दबिश दे रही हैं.
अनाज की धोखाधड़ी पर किया था केसःपुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी किसान प्रदीप मीणा, निवासी माखननगर की ओर से करीब 3 साल पहले कोरोना काल के समय कंप्लेन आई थी. शिकायत के मुताबिक करीब 648 क्विंटल अनाज माखन नगर थाना क्षेत्र स्थित बागरा रोड के अनिल डेरिया के वेयरहाउस में रखा हुआ था. इसके दस्तावेज अनाज रखने वाले किसान के पास जमा हुआ था. जब लॉकडाउन के बाद किसान प्रदीप मीणा अपना अनाज वेयरहाउस से निकालने के लिए पहुंचा तो वेयर हाउस के मुनीम अशोक व्यास और संचालक अनिल डेरिया ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि यहां उनका अनाज नहीं रखा है. अलग-अलग बहाना बनाकर वो किसान को टरकाते रहे. आखिर में परेशान होकर किसान ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.