नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी मॉनसून मैराथन का आयोजन हुआ. इस मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया. पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणी में दौड़ का आयोजन हुआ.
मैराथन दौड़ एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से शुरू हुई. 42 किलोमीटर दौड़ सुबह 3 बजे से शुरू हुई और अन्य तीन मैराथन सुबह 6 बजे से शुरू हुई. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक युवराज पडोले ने फ्लैगऑफ किया. दौड़ में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया. नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी 21 किमी वाली मैराथन में दौड़ें.
17 दिसंबर को होगी अल्ट्रा मैराथनः विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, ''पचमढ़ी की तर्ज पर खजुराहो में भी मैराथन होगी, जिसका आयोजन 11 फरवरी, 2024 को होगा.'' उन्होंने सभी धावकों को मैराथन के लिए आमंत्रित किया. यह मैराथन लगातार 5 वर्षों से हो रही है, पचमढ़ी मॉनसून मैराथन को लेकर देशभर में उत्साह रहता है. अब पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 और 90 किलोमीटर) होने जा रही है, जिसके लिए भी रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे.