नर्मदपुरम।नर्मदापुरम के इटारसी के पास रामानुज नगर में भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का भूमिपूजन हो गया है. इसमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) शामिल हुए. भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण जल्द होगा. ओबैदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन हाईवे पर धौखेड़ा में 5 एकड़ में यह मंदिर बनेगा इस परिसर का नाम श्री बैकुंठ-सुदर्शन धाम रखा गया है. यह मंदिर अखिल भारतीय स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोठी न्यास बनवा रहा है. (narmadapuram lord venkateswara temple bhumipujan)
भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का हुआ भूमिपूजन:राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को नर्मदापुरम की तहसील इटारसी के ग्राम धोखेड़ा में बैकुंठ सुदर्शन धाम वेंकटेश्वर मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के पश्चात संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक राघौगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, समेत कई लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मानिकपुरी भिलाई ने किया. संस्थापक युवराज स्वामी राम कृष्णा आचार्य ने मंदिर परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आयोजन अखिल भारतीय स्वामी सीतारामचार्य भागवत संगोष्ठी न्यास द्वारा किया गया. वेंकटेश्वर मंदिर का भूमि पूजन विधिवत शास्त्रों में निहित परंपरा के अनुरूप किया गया.(narmadapuram baikunth sudarshan dham)