नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. माखननगर के गुनोरा मूंग खरीदी सोसायटी पर सोसायटी संचालक को किसान से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. सोसायटी संचालक मूंग खरीदी के एवज में 200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान से पैसों की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त भोपाल में की थी. जिसके बाद लोकायुक्त ने सोसायटी संचालक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
20 हजार की मांगी रिश्वत: नर्मदापुरम के माखननगर विकासखड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गुनौरा मूंग खरीदी सोसायटी में किसान शिवनारायण पाल से करीब 70 क्विंटल मूंग के एवज में सोसायटी संचालक राजकुमार चौहान ने 20 हजार रुपए की डिमांड की थी. एक किश्त शनिवार और दूसरी किश्त रविवार को देना तय हुआ. जिसकी शिकायत किसान शिवनारायण पाल ने 3 दिन पहले लोकायुक्त भोपाल में की थी.