नर्मदापुरम। इटारसी जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को तेलंगाना एक्सप्रेस में एनआरआई का पर्स चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों के साथ 2 सुनारों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. खास बात यह है कि ट्रेन में चोरी करने वाला एक आरोपी जिला बदर है. यह लगातार ट्रेनों में चोरी कर रहा था. इसके खिलाफ 23 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. इस मामले में इटारसी जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 लाख 18 हजार रुपये के सोने के आभूषण जब्त किए है.
सेमरी हरचंद से आरोपी गिरफ्तार:इटारसी के जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि, तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच में माधव (36) हैदराबाद निवासी का एक बैग चोरी हो गया था. इसकी तलाश में जीआरपी जुटी हुई थी. फोटो और वीडियो के आधार पर करीम उर्फ ख्वाजा (29) और मेहरबान (53) को सेमरी हरचंद से गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में चोरी की वारदात को कुबूल किया है.