नर्मदापुरम। जिले में इन दिनों मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (एमपीईबी) के कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रताड़ित एवं अभद्र व्यवहार को लेकर अब क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने 2 सितंबर सुबह 11 बजे महाप्रबंधक के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
उपभोक्ताओं को दिये जा रहे लाखों के बिल: नर्मदापुरम विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक ने धरने की चेतावनी दी है. जिसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने नर्मदापुरम विधुत मंडल के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर उप महाप्रबंधक अंकुर मिश्रा एवं गजभिये द्वारा नियम विरूद्ध मनमानी कर उपभोक्ता को परेशान करने के चलते धरना देने की बात कही है. विधायक ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा टेंपरिंग की जा रही है. जनता को मनमर्जी तरीके से दो दो लाख रुपए के बिल दिये जा रहे हैं.