मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में एक सगाई समारोह में खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त होने से मचा हड़कंप - food poisoning after food

Narmadapuram Food Poisoning: नर्मदापुरम के माखन नगर में सगाई समारोह कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. उल्टी-दस्त होने पर 33 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

narmadapuram food poisoning
33 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 3:01 PM IST

सगाई समारोह में भोजन करने के बाद 33 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार

नर्मदापुरम।जिले के माखन नगर के डोव झिरना गांव में एक सगाई समारोह के दौरान भोजन करने से लगभग 33 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. सभी मरीजों का इलाज माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है सगाई समारोह में पूड़ी और सब्जी में कोई खराबी होने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई. घटना शनिवार देर रात की है. एक-एक कर उल्टी दस्त के कारण लोग बीमार होने लगे. इससे हड़कंप मच गया.

33 लोग अस्पताल में भर्ती :रविवार सुबह से एक- एक कर उल्टी दस्त के मरीज माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जानकारी के मुताबिक माखन नगर जनपद के गांव डोव झिरना में एक आदिवासी परिवार में सगाई समारोह का आयोजन था. शनिवार शाम भोजन का कार्यक्रम रखा गया था. भोजन में पूड़ी सब्जी सहित मिठाई शामिल थी. जहां लगभग 60 लोगों ने खाना खाया. खाना खाने वालों में से लगभग 33 लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. फूड प्वाइजनिंग के चलते धीरे-धीरे सभी लोग उल्टी-दस्त का शिकार होने लगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने लिए मरीजों के बयान :इसके बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को माखन नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दो मरीजों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नर्मदापुरम जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और बीमार लोगों के बयान लिए. पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर खाना का सैंपल भी भरवाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि सभी की हालत खतरे से बार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details