नर्मदापुरम।जिले के माखन नगर के डोव झिरना गांव में एक सगाई समारोह के दौरान भोजन करने से लगभग 33 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. सभी मरीजों का इलाज माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है सगाई समारोह में पूड़ी और सब्जी में कोई खराबी होने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई. घटना शनिवार देर रात की है. एक-एक कर उल्टी दस्त के कारण लोग बीमार होने लगे. इससे हड़कंप मच गया.
33 लोग अस्पताल में भर्ती :रविवार सुबह से एक- एक कर उल्टी दस्त के मरीज माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जानकारी के मुताबिक माखन नगर जनपद के गांव डोव झिरना में एक आदिवासी परिवार में सगाई समारोह का आयोजन था. शनिवार शाम भोजन का कार्यक्रम रखा गया था. भोजन में पूड़ी सब्जी सहित मिठाई शामिल थी. जहां लगभग 60 लोगों ने खाना खाया. खाना खाने वालों में से लगभग 33 लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. फूड प्वाइजनिंग के चलते धीरे-धीरे सभी लोग उल्टी-दस्त का शिकार होने लगे.