मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में बाघ का शिकार करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, शिकार की वजह जानकर चौंक जाएंगे - नर्मदापुरम में बाघ का शिकार

नर्मदापुरम में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की संयुक्त टीम ने बाघ के शिकार मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कबूल किया है कि बाघ का शिकार बैतूल के जंगल में किया गया था.

narmadapuram five accused arrest for hunting tiger
बाघ का शिकार करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2023, 1:24 PM IST

बाघ का शिकार करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

नर्मदापुरम। 12 जनवरी को छिंदवाड़ा के दमुआ में 5 किलोमीटर दूर पंचायत भारका से एसटीआर और टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं सामान्य वन मंडल की टीम द्वारा दबिश दी गई थी. जहां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. इस मामले को लेकर कई खुलासे हुए हैं. अब बाघ की खाल मिलने के मामले में शिकारी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बाघ की खाल के साथ आरोपी:मुखबिर की सूचना पर भोपाल टाइगर स्ट्राइक फोर्स सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं पश्चिम वन मंडल छिंदवाड़ा की टीम को सूचना मिली थी की दमुआ के भारका गांव में एक युवक के पास बाघ की खाल और अंग है. सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कारवाई की. जिसके बाद मौके से ग्राम भारका से महेश सूर्यवंशी को बाघ की खाल और अंगों के साथ पकड़ा गया. वहीं आरोपी को एसटीआर और टाइगर स्ट्राइक फोर्स के अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

Balaghat Crime News बाघ की खाल सहित 8 गिरफ्तार, नोटों की बारिश कराने का अंधविश्वास बना वजह

बाघ का शिकार कर निकालते हैं खाल:एसटीआर क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि, "छिंदवाड़ा के पास दमुआ में एक आरोपी के पास से बाघ की खाल एवं अन्य अंग जब्त किए गए थे. सूचना पर टाइगर के शिकार की जानकारी करीब एक माह पहले लगी थी, जिसमें एसटीआर ने काम करना शुरू किया. उस व्यक्ति और उस गांव का पता किया और पूरा योजनाबद्ध तरीके से एसटीआर और टाइगर स्ट्राइक फोर्स के नेतृत्व में इस खाल को जब्त करने में सफलता प्राप्त की. इसके बाद हमने पूरे केस पर काम करना चालू किया और आरोपी के पास से स्किन सीज किया. जानकारी के आधार पर जहां बाघ का शिकार हुआ है उस घटनास्थल तक पहुंच चुके हैं, कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे भी इसमें कार्रवाई जारी रहेगी. अंधविश्वास में धन वर्षा करने के लिए ये बाघ की खाल लेते हैं, और वे मानते हैं कि बाघ की खाल की पूजा करने से धन वर्षा होती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details