नर्मदापुरम।जिले में तवा और नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले किसानों ने मिट्टी में पैदा होने वाली सब्जियों को अब रेत पर लगाना शुरू कर दिया है. यह किसान 4 माह तक सब्जियों को रेत पर लगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों ने अपनी 4 माह की पारंपरिक खेती खरबूज, तरबूज, ककड़ी की फसल लगाना बंद कर दिया है. किसानों की मानें तो उन्हें लागत ज्यादा पड़ रही है और मुनाफा कम होता था, साथ ही इस 4 माह की खेती में पैदावार भी कम होती थी.
इस वजह से लिया फैसला: लागत ज्यादा और मुनाफा कम होने के कारण किसानों ने अपनी पारंपरिक खेती को बदल दिया है. अब यहां के किसानों ने अपनी पारंपरिक खेती को छोड़कर रेत में सब्जियां उगा रहे हैं. यह किसान एक सीजन में सब्जियों की 3 से 4 फसल उगाते हैं. किसानों का मानना है कि तरबूज-खरबूज की फसल लगाने में लागत अधिक होती थी और मुनाफा कम होता था. इसी कारण यह फैसला लिया गया है.