नर्मदापुरम। पिपरिया शहर के झंवर कॉम्प्लेक्स में दोपहर को कुछ दुकानदारों को एक कौवे के कारण सिर पर स्टूल, कुर्सी, कपड़े की पोटली रखकर काम करने को मजबूर होना पड़ा. क्योंकि यहां लगे पीपल के पेड़ पर रहने वाले एक कौवे को गुस्सा आ गया था. इतना ही नहीं कौवे से एक चिड़िया भी गुस्सा थी. कौवा वहां से निकलने वाले राहगीरों को टोंच मारता तो चिड़िया कौवे को चोंच मारकर भगा देती.
चोंच मारकर करता रहा घायल: इस नजारे को देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हो गए. यहांं के दुकानदारों ने बताया कि, पीपल के पेड़ के नजदीक की दुकानों और यहां से निकलने वाले राहगीरों को कौवा एकदम से चोंच से टोंच मारने लगा. 3 घंटे के दौरान कौवे ने करीब 70 से अधिक राहगीरों को टोंच मारी थी. कुछ लोग कौवे की टोंच सिर में लगने से घायल भी हो गए. दुकानदारों ने बताया कि पीपल के पेड़ पर कौवा अपने परिवार के साथ निवास करता है. दोपहर में कौवा का एक बच्चा पेड़ से नीचे गिर गया. जिसे वहां खड़े कुछ लोगों ने एक टेबल पर बैठा दिया, लेकिन यह नजारा ऊपर बैठा कौवा देख रहा था और वह नाराज हो गया. इसके बाद कौवा लगातार पेड़ के आसपास की बिल्डिंगों में बैठकर वहां से निकलने वालों को चोंच मारकर घायल करता रहा.