नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश में 10 दिन बाद 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर राजनेतिक पार्टियां के प्रचारक चुनावी मैदान में पहुंच रहे हैं. जहां अपनी पार्टी के की खूबियां गिनाते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी नर्मदापुरम पहुंचे और कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया.
न मैं जय वीरू समझता हूं, न पिक्चर के डायलॉग: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पत्रकारों से मुलाकात की. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जय वीरू के सवाल को लेकर कहा कि ''देखिए में गरीब ब्राह्मण का बेटा हूं, इसी नर्मदांचल का बेटा हूं, न तो मैं जय वीरू समझता हूं और न ही पिक्चर के जवाब समझ पाता हूं. पिक्चर में देखता नही हूं, पान बीड़ी सिगरेट में लेता नही हूं, इस पर में क्या टिप्पणी करूं.''