नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के बागरा तवा गांव के लोग उस समय सकते में आ गए जब ग्रामीणों ने सड़क पानी को लेकर कलेक्टर के सामने अपनी बात रखी. अपनी समस्याओं को कलेक्टर को सुनाया. साफ सफाई को लेकर ग्रामीण बात कर थे. (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) तभी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी ग्रामीणों के सामने कीचड़ में खड़े हो गए. कलेक्टर को इस तरह अचानक कीचड़ में आगे बढ़ता देख मौजूद जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम, CMHO अधिकारी और सभी ग्रामीण अचंभित रह गए.
कीचड़ में कूद पड़े कलेक्टर:तीन दिन में डायरिया से 3 मौतों के बाद जिला प्रशासन टीम बागरा तवा पहुंची थी. जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियम सहित जिले का पूरा प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचा था. तभी ग्रामीण लोगों ने भी अपनी कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाई. एक महिला ने ग्रामीणों के सामने कहा साहब लोगों को भी कीचड़ में से निकालिए इतना सुनते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तुरंत कीचड़ में कूद पड़े. ग्रामीणों ने कलेक्टर को कीचड़ से बाहर निकाला.