मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram Collector: ग्रामीणों के कहने पर कीचड़ में कूद गए कलेक्टर, आगे क्या हुआ देखें वीडियो - Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह गुरुवार को गांव में कीचड़ पर चलते हुए नजर आए. (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh ) कलेक्टर को इस तरह अचानक कीचड़ में देख गांव के लोगों के साथ अधिकारी भी अचंभित रह गए.

Narmadapuram Collector
ग्रामीणों के कहने पर कीचड़ में कूद गए कलेक्टर

By

Published : Jul 28, 2022, 11:08 PM IST

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के बागरा तवा गांव के लोग उस समय सकते में आ गए जब ग्रामीणों ने सड़क पानी को लेकर कलेक्टर के सामने अपनी बात रखी. अपनी समस्याओं को कलेक्टर को सुनाया. साफ सफाई को लेकर ग्रामीण बात कर थे. (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) तभी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी ग्रामीणों के सामने कीचड़ में खड़े हो गए. कलेक्टर को इस तरह अचानक कीचड़ में आगे बढ़ता देख मौजूद जिला पंचायत सीईओ मनोज सरयाम, CMHO अधिकारी और सभी ग्रामीण अचंभित रह गए.

ग्रामीणों के कहने पर कीचड़ में कूद गए कलेक्टर

कीचड़ में कूद पड़े कलेक्टर:तीन दिन में डायरिया से 3 मौतों के बाद जिला प्रशासन टीम बागरा तवा पहुंची थी. जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियम सहित जिले का पूरा प्रशासनिक अमला गांव में पहुंचा था. तभी ग्रामीण लोगों ने भी अपनी कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाई. एक महिला ने ग्रामीणों के सामने कहा साहब लोगों को भी कीचड़ में से निकालिए इतना सुनते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह तुरंत कीचड़ में कूद पड़े. ग्रामीणों ने कलेक्टर को कीचड़ से बाहर निकाला.

Narmadapuram MP : उल्टी-दस्त से तीन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, सैंपल लिए

सहायता प्रदान की गई: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर माखननगर के ग्राम बागरा तवा में उल्टी दस्त के कारण हुई 2 लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को तीन तीन हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details