नर्मदापुरम। पूर्व राजस्व मंत्री और भाजपा के कार्यकर्त्ता दादा मधुकर राव हर्णे को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम पहुंचे. जहां पहले शिवराज सिंह स्व.मधुकर राव हर्णे के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. श्रद्धाजंलि सभा में जब शिवराज पहुंचे तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते शिवराज सिंह खुद छाता लगा कर श्रद्धाजंली सभा तक आए और दादा मधुकर राव हर्णे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
21 अप्रैल को हुआ था निधन: दरअसल राजस्व मंत्री का निधन 21 अप्रैल को देर रात हुआ था. जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार राजघाट पर किया गया. वहीं, पूर्व मंत्री स्वर्गीय मधुकर राव हर्णे की श्रद्धांजलि सभा शुक्रवार को एक निजी गार्डन में रखी गई जिसमें चारों विधानसभाओं से विधायक एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे. देर शाम मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए. सीएम के पहुंचने से पहले ही मौसम में बदलाव हुआ जिसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान बारिश के बीच छाता लगाते हुए श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे.