नर्मदापुरम। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) जबलपुर से इटारसी एंबुलेंस से आए थे. लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल (Dr. Syama Prasad Mukherjee Hospital) में खड़ी यह एंबुलेंस अब कबाड़ हो चुकी है. एंबुलेंस का अधिकतर हिस्सा जमीन में धंस चुका है. इसके एक हिस्से में ईंट-पत्थर भरे पड़े हैं. यह एंबुलेंस आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद दिलाती है. (Netaji came to Itarsi by Ambulance)
एंबुलेंस से इटारसी आए थे नेताजी: बात देश की आजादी के पहले की है. 29 जनवरी 1939 को जबलपुर में कांग्रेस का 5 वां अधिवेशन था. इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष तय किया जाना था. इसमें शामिल होने के लिए सुभाषचंद्र बोस जबलपुर जा रहे थे. इसी दौरान इटारसी पहुंचने से पहले उनकी तबीयत खराब हो गई. सूचना मिलते ही ड्राइवर प्यारेलाल इस एंबुलेंस को चलाकर नेताजी के पास पहुंचे. प्यारेलाल इसी एंबुलेंस से उन्हें इटारसी लेकर आए.यहां इलाज के बाद नेताजी ठीक हुए और फिर इसी एंबुलेंस से वे इटारसी से जबलपुर भी गए थे. इतनी अमूल्य धरोहर आज भी रखरखाव के अभाव में कबाड़ हो चुकी है.