मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Tourism Board: पचमढ़ी में 12 मई से 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा - नर्मदापुरम लेटेस्ट न्यूज

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. साहसिक और जल पर्यटन विषय पर आधारित कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ चर्चा की जाएगी. यह कार्यशाला 12 से 14 मई तक आयोजित होगी.

workshop organized by Tourism Board in Pachmarhi
पचमढ़ी में तीन दिवसीय कार्यशाला

By

Published : May 5, 2023, 6:45 AM IST

नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पचमढ़ी में 12 से 14 मई तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एमपीटी ग्लेन व्यू में यह आयोजन किया जाएगा. प्रथम दिवस अर्थात 12 मई को कार्यक्रम में आ रहे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवन किया जाएगा. इस तीन दिवसीय साहसिक और जल पर्यटन विषय पर आधारित कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने विचार साझा किये जाएंगे.

विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण और चर्चा: पचमढ़ी में होने वाले कार्यक्रम में इस 3 दिवसीय कार्यशाला के दौरान विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ चर्चा की जाएगी. इनमें प्रमुख रूप से पचमढ़ी में चीड़ के पेड़ की यात्रा के अनुभव, साहसिक पर्यटन की नीति, सरकार द्वारा एमपी में साहसिक उत्पादों के लिए डिजिटल मार्केटिंग की रणनीति, साहसिक गतिविधियों में नया रोमांच बनाने, भ्रमण के दौरान कैम्पसाइट संचालन और सुविधा, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकारी विभागों से अपेक्षाएं आदि बिन्दुओं पर अतिथियों द्वारा अपने विचार साझा किये जाएंगे. 14 मई को इस कार्यशाला का समापन होगा.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

अतिथि करेंगे विचार साझा: इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रमुख सचिव (पर्यटन) मध्य प्रदेश सरकार एवं प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला, कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एमपीआईबी विवेक श्रोत्रि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एमपीईडीबी आई.एफ.एस डॉ समिता राजौरा, क्षेत्र निदेशक एसटीआर आई.एफ.एस एल कृष्णमूर्ति, उपनिदेशक राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी एस.एस.रे, एमपीटीबी स्पीकर तेजबीर सिंह आनंद, संयुक्त निदेशक एडवेंचर एमपीटीबी विनियमन डॉ. एस.के श्रीवास्तव, प्रोफेसर पर्यटन एवं नोडल अधिकारी प्रो. सुतीशना बाबू एस, सहायक प्रबंधक (प्रचार) एमपीटबी डॉ नीलम रावत, कविश राठौर उपस्थित रहेंगे और सभी अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव साझा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details