नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पचमढ़ी में 12 से 14 मई तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एमपीटी ग्लेन व्यू में यह आयोजन किया जाएगा. प्रथम दिवस अर्थात 12 मई को कार्यक्रम में आ रहे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवन किया जाएगा. इस तीन दिवसीय साहसिक और जल पर्यटन विषय पर आधारित कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने विचार साझा किये जाएंगे.
विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण और चर्चा: पचमढ़ी में होने वाले कार्यक्रम में इस 3 दिवसीय कार्यशाला के दौरान विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ चर्चा की जाएगी. इनमें प्रमुख रूप से पचमढ़ी में चीड़ के पेड़ की यात्रा के अनुभव, साहसिक पर्यटन की नीति, सरकार द्वारा एमपी में साहसिक उत्पादों के लिए डिजिटल मार्केटिंग की रणनीति, साहसिक गतिविधियों में नया रोमांच बनाने, भ्रमण के दौरान कैम्पसाइट संचालन और सुविधा, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकारी विभागों से अपेक्षाएं आदि बिन्दुओं पर अतिथियों द्वारा अपने विचार साझा किये जाएंगे. 14 मई को इस कार्यशाला का समापन होगा.