होशंगाबाद। बीते साल की तरह इस साल भी होशंगाबाद में नर्मदा जयंती महोत्सव दो दिन मनाया जाएगा. 7 और 8 फरवरी (Narmada Jayanti mahotsav in Hoshangabad) को सेठानी घाट पर पूजन अर्चना के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी. पहले दिन 7 फरवरी को मंगलाचरण के तहत घाट पर नर्मदा जी का पूजन-अर्चन और अभिषेक होगा जबकि दूसरे दिन 8 फरवरी को शाम के समय मुख्य समारोह होगा. वहीं घाट पर बने जल मंच से पूजन अभिषेक के आयोजन होंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
नर्मदा जयंती को पूरे मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो पुण्य गंगा नदी में स्नान करने से प्राप्त होता है वही पुण्य नर्मदा नदी में नहाने से भी मिलता है. जयंती को लेकर सेठानी घाट पर तैयारियां की जा रही हैं. कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में नर्मदा जयंती समिति ने जयंती समारोह का आयोजन करने का फैसला लिया. इस दौरान कोरोना नियमों के पालन पर भी जोर दिया गया. बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह, होशंगाबाद विधायक सितासरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे. पिछले साल भी 18 एवं 19 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे. हालांकि इस वर्ष सीएम शामिल होंगे या नहीं इस पर असमंजस बना हुआ है
दो जगहों पर बनेंगे स्वागत द्वार, घरों में रोशनी करेंगे लोग