मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन मनाया जाएगा नर्मदा जयंती महोत्सव

नर्मदा जयंती महोत्सव 18 फरवरी सुबह 9 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से शुरू होगा. महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 19 फरवरी को शाम साढ़े पांच बजे से सेठानी घाट पर जनमंच पर होगा. मंच से ही जल अभिषेक एवं महाआरती की जाएगी. महोत्सव में सीएम शिवराज के आने की संभावना है.

Narmada Jayanti mahotsav
नर्मदा जयंती महोत्सव

By

Published : Feb 10, 2021, 11:07 PM IST

होशंगाबाद। नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. नगर पालिका सेठानी घाट के अलावा सभी घाटों पर रंग रोगन, के साथ मरम्मत का काम किया जा रहा है. नर्मदा जयंती महोत्स दो दिवसीय होगा. महोत्सव 18 फरवरी सुबह 9 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से शुरू होगा. महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 19 फरवरी को शाम साढ़े पांच बजे से सेठानी घाट पर जनमंच पर होगा. मंच से ही जल अभिषेक एवं महाआरती की जाएगी.

स्वच्छता का रखा जाएगा विशेष ध्यान

नर्मदा जल एवं घाट को प्रदूषण से बचाने के लिए प्लास्टिक के बजाय दोने में दीपदान कराया जाएगा. वहीं बड़े पात्र में ही मां नर्मदा का जलाभिषेक होगा. नर्मदा जल में कोई भी सामग्री प्रवाहित नहीं की जाएगी. हर घाट पर कचरा एकत्रित करने के लिए पूजन सामग्री कुंड सहित डस्टबिन एवं कंटेनर भी रखे जाएंगे. स्वछता टीम भी तैनात रहेगी शुक्रवार को 19 फरवरी सेठानी घाट के सामने जेटिस का जलमंच बनेगा.

सीएम के आने की संभावना

19 फरवरी को मां नर्मदा के जलाभिषेक एवं महाआरती में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि हो सकते हैं. मुख्य अतिथि के रूप में मंगलवार को विधायक सीताशरण शर्मा एवं अन्य साथी शिवराज सिंह चौहान से मेले के साथ ही उन्हें नर्मदा जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details