मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narendra Saluja का बीजेपी पर निशाना, कॉलेजों को राजनीति का अखाड़ा बना रही MP सरकार - Narendra Saluja targets BJP

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सरकार कॉलेज में बीजेपी नेताओं के फोटो लगाने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सलूजा ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर को बीजेपी राजनीति का अखाड़ा बना रही है.Narendra Saluja,Narendra Saluja Tweet,Narendra Saluja targets BJP,Congress spokesperson Narendra Saluja

bjp putting his photo in government college
कॉलेज में बीजेपी नेता का फोटे

By

Published : Aug 26, 2022, 10:08 AM IST

नर्मदापुरम। सरकारी कॉलेज में बीजेपी नेताओं की फोटो लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए बीजेपी पर जुबानी हमले किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा(Congress spokesperson Narendra Saluja) ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कालेजों का भाजपाई करण किया जा रहा है. सलूजा ने ट्वीट कर इन कॉलेजों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.

भाजपा नेताओं के फोटो पर सलूजा की नाराजगी- दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को इटारसी में महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्मित वाणिज्य संकाय भवन और नर्मदापुरम के शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में ग्रंथालय और कैंटीन का लोकार्पण किया था। सरकारी कॉलेज के इन कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के फोटो लगाए गए थे. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने नाराजगी जताते हुए दो ट्वीट किए और कार्रवाई की मांग की है. सूलजा ने ट्वीट कर लिखा कि सरकारी कालेज के कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं के फ़ोटो कैसे…? शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय , नर्मदापुरम और शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के फोटो किस नियम के तहत…? कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्यक्रम की फोटो सहित ट्विटर पर पोस्ट की है.

Digvijay Singh letter दिग्विजय सिंह उतरे लहसुन किसानों के समर्थन में, सीएम शिवराज को पत्र, पर्याप्त कीमत देने की मांग

कॉलेजों का हो रहा भाजपाई करण- वहीं नरेंद्र सलूजा ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि इन कालेजों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो. कालेजों का भाजपाई करण किया जा रहा है. यह सब शिक्षा मंत्री के कहने पर किया गया है. नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. भाजपा सरकार शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा बना रही है. बता दें बीते दिन हुए इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर सहित कई नेता मौजूद थे.(Narendra Saluja,Narendra Saluja Tweet,Narendra Saluja targets BJP,Congress spokesperson Narendra Saluja)

ABOUT THE AUTHOR

...view details