नर्मदापुरम। सरकारी कॉलेज में बीजेपी नेताओं की फोटो लगाए जाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए बीजेपी पर जुबानी हमले किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा(Congress spokesperson Narendra Saluja) ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कालेजों का भाजपाई करण किया जा रहा है. सलूजा ने ट्वीट कर इन कॉलेजों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.
भाजपा नेताओं के फोटो पर सलूजा की नाराजगी- दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को इटारसी में महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्मित वाणिज्य संकाय भवन और नर्मदापुरम के शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में ग्रंथालय और कैंटीन का लोकार्पण किया था। सरकारी कॉलेज के इन कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के फोटो लगाए गए थे. जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने नाराजगी जताते हुए दो ट्वीट किए और कार्रवाई की मांग की है. सूलजा ने ट्वीट कर लिखा कि सरकारी कालेज के कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं के फ़ोटो कैसे…? शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय , नर्मदापुरम और शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी में आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के फोटो किस नियम के तहत…? कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्यक्रम की फोटो सहित ट्विटर पर पोस्ट की है.