नर्मदापुरम।जिले के पचमढ़ी में सतपुड़ा के जंगलों में लगने वाले नागद्वारी मेले की शुरुआत हो चुकी है. हर साल लगने वाला ये मेला सतपुड़ा के जंगल के बीचो-बीच स्थित नाग मंदिर पर लगता है, जहां जाने का रास्ता साल में एक बार ही खुलता है. यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालु इस प्रसिद्ध स्थान को प्रदेश के अमरनाथ के नाम से भी जानते हैं.(Nagdwari Yatra 2022)
साल में एक बार खुलता है मंदिर: प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी से होकर जाने वाले पवित्र स्थान नागद्वारी मेला हर साल भराता है, पिछले साल कोविड़ के चलते इस मेले को निरस्त किया गया था. फिलहाल इस बार इस मेले में प्रदेश सहित महाराष्ट्र के लाखों श्रद्धालु यहां नागपंचमी के दौरान दर्शन करने पहुंचने की संभावना हैं. हर साल सावन में सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का मौका मिलता है, यह स्थान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में होने के कारण यहां प्रवेश वर्जित होता है. रिजर्व फॉरेस्ट प्रबंधन यहां जाने वाले रास्ते का गेट बंद कर देता है. प्रतिवर्ष इस मेले में भाग लेने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर कई किलोमीटर पैदल यात्रा चलकर पहुंचते हैं, सावन में नागपंचमी के पहले से ही कई राज्यों के श्रद्धालु, खासतौर से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के भक्तों का आना यहां आना शुरू हो जाता है.
नागदेव की कई मूर्तियां है यहां:दुर्गम स्थानों से पहुंचते हुए श्रद्धालु यहां नागद्वारी के अंदर चिंतामणि की गुफा में पहुंचते हैं, यह गुफा 100 फीट लंबी है. इस गुफा में नागदेव की कई मूर्तियां हैं,
स्वर्ग द्वार चिंतामणि गुफा से लगभग आधा किमी की दूरी पर एक गुफा में स्थित है, स्वर्ग द्वार में भी नागदेव की ही मूर्तियां हैं. यहां की मान्यता है कि जो लोग नागद्वार जाते हैं, उनकी मांगी गई मनोकामना अवश्य पूरी होती है. इस नागद्वारी जाने की यात्रा के दौरान रास्ते में आपका कई जहरीले सांपों से भी सामना हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सांप भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन के लिए निकलते हैं तो 12 किमी की पैदल पहाड़ी यात्रा पूरी कर लौटने में भक्तों को दो दिन लगते हैं. नागद्वारी मंदिर की गुफा करीब 35 फीट लंबी है.