होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद नगर मंडल पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य पीयूष शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के पम्पलेट को शहर में रहने वाले नागरिकों के घर-घर पहुंचाने एवं जनजागरण चलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
होशंगाबाद में 9 जनवरी से चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
भाजपा नगर मंडल पदाधिकारियों ने सोमवार को बैठक की. इस दौरान 9 जनवरी को जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
नगर मण्डल होशंगाबाद में 9 जनवरी को चलाएगा जनजागरण अभियान
मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया कि मंडल में निवासरत जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ 9 जनवरी को बाजार क्षेत्र में नागरिकों से संपर्क किया जाएगा, और किसानों के लिए केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी जन जागरण कर दी जाएगी.
वहीं मीडिया प्रभारी पंकज दीक्षित ने बताया कि बैठक में सभी प्रभारियों को पम्पलेट वितरित कर घर-घर संपर्क के लिए आह्वान किया गया है.
Last Updated : Jan 5, 2021, 12:05 PM IST